मुजफ्फरनगरः जिले में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल में शिक्षिका द्वारा बीते वर्ष की 25 अगस्त को मुस्लिम छात्र की पिटाई के मामले की पुलिस जांच पूरी हो गई है. इसमें पुलिस जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी.
बता दें कि मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में 25 अगस्त 2023 में नेहा पब्लिक स्कूल में मुस्लिम छात्र की उसके सहपाठियों से पिटाई कराई गई थी. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने पर हंगामा मच गया था. इसमें विपक्ष के नेताओं ने गांव में डेरा डाल दिया था और कई टिप्पणियां भी की थी.
इसके बाद शिक्षिका को आरोपित मानते हुए एफआईआर दर्ज की थी और फिर जिसमें एक विशेष समुदाय के प्रति नफरत आदि को बढ़ावा देने की धारा भी लगाई गई और इसमें तत्कालीन सीओ खतौली डा. रवि शंकर ने मामले की जांच की थी और यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा तो प्रदेश सरकार ने छात्र की पढ़ाई मुजफ्फरनगर के शारदेन पब्लिक स्कूल में शुरू करा दी गई थी और वही इस मामले में फैक्ट चेकर जुबैर के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज की गई थी. उन पर पीड़ित की पहचान उजागर करने का आरोप था.
फिलहाल एफआईआर और वीडियो साक्ष्य के आधार पर आरोप पत्र तैयार हुआ है और पुलिस शीघ्र कोर्ट में प्रस्तुत करेगी.इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि खुब्बापुर प्रकरण में चार्जशीट तैयार हो चुकी है और मंसूरपुर थाने में दर्ज एफआईआर और जांच के बाद शिक्षिका के विरूद्ध आरोप पत्र तैयार किया है.