ETV Bharat / state

जामिया के प्रोफेसर के आविष्कार को भारत सरकार से मिला पेटेंट, पदार्थों की शुद्धता की जांच में मिलेगी सहायता - Jamia Millia Islamia - JAMIA MILLIA ISLAMIA

भारत सरकार की तरफ से जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मुन्ना खान और उनकी टीम को एक अविष्कार के लिए पेटेंट प्रदान किया गया है. प्रोफेसर ने "सामग्री के विश्लेषणात्मक लक्षण एवं पहचान के लिए विधि और उपकरण" का अविष्कार किया था.

delhi news
जामिया के प्रोफेसर को मिला पेटेंट (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 20, 2024, 10:20 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर मुन्ना खान और उनकी टीम को भारत सरकार की तरफ से उनके एक आविष्कार "सामग्री के विश्लेषणात्मक लक्षण एवं पहचान के लिए विधि और उपकरण" के लिए पेटेंट प्रदान किया गया है. जो स्वास्थ्य सेवा उद्योग के लिए विशेष रूप से अधिक उपयोगी होगा. विकसित चिकित्सा उपकरण, द्रव एवं पाउडर के रूप में पदार्थों की शुद्धता की कुशलतापूर्वक जांच कर सकता है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद शकील ने प्रोफेसर मुन्ना खान को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी हैं.

जामिया मिलिया इस्लामिया की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सेवा उद्योग में बौद्धिक संपदा कानून महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी अन्वेषक प्रोफेसर मुन्ना खान को दिया गया, यह छठा पेटेंट प्रदान किया गया. यह पेटेंट प्रोफेसर मुन्ना खान एवं उनकी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है. उनके टीम में डॉ. काशिफ आईके शेरवानी, डॉ. मोहम्मद कैसर रजा, डॉ. शैला पीएसएमए सिरदेशमुख एवं डॉ. अशोक कुमार सलहान, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के डॉ. अशोक कुमार सलहान शामिल हैं.

पेटेंट में चार अवस्थाओं जैसे ठोस, तरल, द्रव और पाउडर में सामग्रियों के विश्लेषणात्मक लक्षण वर्णन एवं पहचान के लिए उपयोग किए जाने वाले आविष्कार को शामिल किया गया है. इस विधि में ध्वनिक अनुनाद असेंबली का उपयोग करके प्रत्येक पहचानी गई सामग्री में जबरन कंपन उत्पन्न करना तथा फिर ध्वनिक संकेतों को रिकॉर्ड करना शामिल है.

प्रोफेसर मुन्ना खान को पहले प्रदान किया गया पेटेंट:

  1. पेटेंट संख्या- 534483- 23 अप्रैल 2024 को “घाव भरने के लिए उपकरण एवं विधि”नामक आविष्कार के लिए दिया गया.
  2. पेटेंट संख्या- 531804- 04 अप्रैल 2024 को “आसन और संतुलन हेतु चिकित्सीय उपकरण” नामक आविष्कार.
  3. पेटेंट संख्या -514990 - 26 फरवरी 2024 को “मैस्टिकेटरी मांसपेशियों के लिए बल माप प्रणाली” नामक आविष्कार के लिए प्रदान किया गया.
  4. पेटेंट संख्या 490588 - 28 दिसंबर 2023 को “पोर्टेबल कॉटन बॉल प्लकिंग डिवाइस” नामक आविष्कार के लिए प्रदान किया गया.
  5. इम्पीडेंस एनालाइजर-सीपी 25 के संबंध में पंजीकरण- 31 जुलाई 2021, डिजाइन संख्या 347066-001, 20 जनवरी 2023 को पेटेंट प्रदान किया गया.

ये भी पढ़ें: प्रो. मोहम्मद शकील बने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 3-व्हीलर ई-वाहन लॉन्च, दिव्यांग छात्रों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर मुन्ना खान और उनकी टीम को भारत सरकार की तरफ से उनके एक आविष्कार "सामग्री के विश्लेषणात्मक लक्षण एवं पहचान के लिए विधि और उपकरण" के लिए पेटेंट प्रदान किया गया है. जो स्वास्थ्य सेवा उद्योग के लिए विशेष रूप से अधिक उपयोगी होगा. विकसित चिकित्सा उपकरण, द्रव एवं पाउडर के रूप में पदार्थों की शुद्धता की कुशलतापूर्वक जांच कर सकता है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद शकील ने प्रोफेसर मुन्ना खान को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी हैं.

जामिया मिलिया इस्लामिया की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सेवा उद्योग में बौद्धिक संपदा कानून महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी अन्वेषक प्रोफेसर मुन्ना खान को दिया गया, यह छठा पेटेंट प्रदान किया गया. यह पेटेंट प्रोफेसर मुन्ना खान एवं उनकी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है. उनके टीम में डॉ. काशिफ आईके शेरवानी, डॉ. मोहम्मद कैसर रजा, डॉ. शैला पीएसएमए सिरदेशमुख एवं डॉ. अशोक कुमार सलहान, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के डॉ. अशोक कुमार सलहान शामिल हैं.

पेटेंट में चार अवस्थाओं जैसे ठोस, तरल, द्रव और पाउडर में सामग्रियों के विश्लेषणात्मक लक्षण वर्णन एवं पहचान के लिए उपयोग किए जाने वाले आविष्कार को शामिल किया गया है. इस विधि में ध्वनिक अनुनाद असेंबली का उपयोग करके प्रत्येक पहचानी गई सामग्री में जबरन कंपन उत्पन्न करना तथा फिर ध्वनिक संकेतों को रिकॉर्ड करना शामिल है.

प्रोफेसर मुन्ना खान को पहले प्रदान किया गया पेटेंट:

  1. पेटेंट संख्या- 534483- 23 अप्रैल 2024 को “घाव भरने के लिए उपकरण एवं विधि”नामक आविष्कार के लिए दिया गया.
  2. पेटेंट संख्या- 531804- 04 अप्रैल 2024 को “आसन और संतुलन हेतु चिकित्सीय उपकरण” नामक आविष्कार.
  3. पेटेंट संख्या -514990 - 26 फरवरी 2024 को “मैस्टिकेटरी मांसपेशियों के लिए बल माप प्रणाली” नामक आविष्कार के लिए प्रदान किया गया.
  4. पेटेंट संख्या 490588 - 28 दिसंबर 2023 को “पोर्टेबल कॉटन बॉल प्लकिंग डिवाइस” नामक आविष्कार के लिए प्रदान किया गया.
  5. इम्पीडेंस एनालाइजर-सीपी 25 के संबंध में पंजीकरण- 31 जुलाई 2021, डिजाइन संख्या 347066-001, 20 जनवरी 2023 को पेटेंट प्रदान किया गया.

ये भी पढ़ें: प्रो. मोहम्मद शकील बने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 3-व्हीलर ई-वाहन लॉन्च, दिव्यांग छात्रों को मिलेगा लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.