महासमुंद: जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी रोकने महासमुंद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में मंगलवार को पुलिस ने 6 अंतर्राजीय गांजा तस्करों को पकड़ा है. जिनके पास से 50 किलो गांजा जब्त किया गया है. पुलिस द्वारा जब्त गांजे की कीमत करीब 25 लाख रूपये बताई जा रही है.
गांजा तस्करी पकड़े गए 6 तस्कर: दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि कुछ लोग ओडिशा से एक कार मे गांजा लेकर मध्यप्रदेश राज्य जा रहे हैं. जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए सिंघोड़ा इलाके में पुलिस ने वाहन चेकिंग दुरुस्त कर दिया. इस दौरान उड़िसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही एक कार को रोका गया, जिसमे 6 व्यक्ति बैठे हुए थे. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सभी गोलमोल जवाब देने लगे. सभी ने अलग अलग जवाब दिया, तो पुलिस ने कड़ाई बहरती. जिसके बाद तस्करों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
कार के छत पर खुफिया चेम्बर बनाया: पुलिस को पूछताछ में पता चला कि तस्करों ने कार के छत पर एक खुफिया चेम्बर बनाया हुआ है. जिसके अंदर 50 पैकेट गांजा भरा हुआ है. पुलिस ने तत्काल वाहन कि तलाशी ली और सभी 50 पैकेटों को निकालकर गांजा अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने कार को भी जप्त कर लिया है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज: पुलिस द्वारा पकड़े गए 6 तस्कर की पहचान मानसिंह राजपूत, मुकेश मालवी, मोहनलाल जमादार, नटवर कावल, पिरुलाल पुजारी और प्रेमसिंह राजपूत के रूप में की गई है. ये सभी मध्यप्रदेश के शाजापुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.