ETV Bharat / state

स्कूटी बनीं गांजा तस्करी करने का जरिया, फिर भी नहीं बच सके तस्कर - Interstate ganja smuggler

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 6, 2024, 6:06 PM IST

Interstate ganja smuggler arrested धमतरी में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 किलो गांजा जब्त किया है.Dhamtari Ganja Smuggling Case

Ganja hidden in scooter
स्कूटी को बनाया गांजा तस्करी करने का जरिया (Etv Bharat Chhattisgarh)

धमतरी : अर्जुनी पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. धमतरी से लगे ओड़िसा बॉर्डर से लगातार गांजा तस्करी जारी है. पुलिस कार्रवाई के बाद तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.ये तस्कर स्कूटी के सहारे गांजा तस्करी कर रहे थे ताकि पुलिस से बच सके. जब्त गांजा की कीमत लगभग 1 लाख 64 हजार आंकी गई है.वहीं जब्त सामान की कुल कीमत 2 लाख 14 हजार है.

स्कूटी बनीं गांजा तस्करी करने का जरिया : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक दोपहिया वाहन से गांजा तस्करी की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद अर्जुनी पुलिस ने चेक प्वाइंट लगाया. तभी भोयना के पास अर्जुनी पुलिस ने स्कूटी में सवार दो युवकों को रोका. युवकों की हरकत संदिग्ध लग रही थी.दोनों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अर्जुन और दीपक बताया.जो सेमरी विध्यांचल जिला मिर्जापुर यूपी के रहने वाले थे.इसके बाद पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली,जिसमें पैकट में बंद गांजा मिला.

''स्कूटी में अलग-अलग पैकेटों में गांजा रखा हुआ था. जिसका वजन 16 किलो 410 ग्राम है. जब्त गांजा की कीमत 1 लाख 64 हजार 100 रुपए है. गाड़ी की कीमत 50 हजार रुपए है. गांजा समेत जब्त समानों की कीमत लगभग 2 लाख 14 हजार 100 है. जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की तहत कार्रवाई की है.'' राजेश मरई, टीआई अर्जुनी थाना


पुलिस ने भले ही गांजा तस्करी रोक ली हो,लेकिन बड़ा सवाल अब भी है कि यूपी के युवकों के पास रायपुर पासिंग की गाड़ी कैसे आई.यानी साफ है कि गांजा रायपुर में डिलीवर होना था.इसलिए पुलिस अब इस पहलू में भी पतासाजी कर रही है.

महासमुंद से 57 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, नशे के सौदागरों को ओडिशा कनेक्शन आया सामने
बलौदा बाजार में ढाई करोड़ का गांजा जब्त, मुंबई का माल छत्तीसगढ़ से ओडिशा होते हुए मध्यप्रदेश में खपाने की थी साजिश - Balodabazar Ganja Smuggler Arrested
ओडिशा और छत्तीसगढ़ बना गांजा तस्करों का रूट, एमपी के स्मगलर्स की गिरफ्तारी से खुलासा - Ganja Smugglers Arrested In Deobhog

धमतरी : अर्जुनी पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. धमतरी से लगे ओड़िसा बॉर्डर से लगातार गांजा तस्करी जारी है. पुलिस कार्रवाई के बाद तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.ये तस्कर स्कूटी के सहारे गांजा तस्करी कर रहे थे ताकि पुलिस से बच सके. जब्त गांजा की कीमत लगभग 1 लाख 64 हजार आंकी गई है.वहीं जब्त सामान की कुल कीमत 2 लाख 14 हजार है.

स्कूटी बनीं गांजा तस्करी करने का जरिया : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक दोपहिया वाहन से गांजा तस्करी की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद अर्जुनी पुलिस ने चेक प्वाइंट लगाया. तभी भोयना के पास अर्जुनी पुलिस ने स्कूटी में सवार दो युवकों को रोका. युवकों की हरकत संदिग्ध लग रही थी.दोनों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अर्जुन और दीपक बताया.जो सेमरी विध्यांचल जिला मिर्जापुर यूपी के रहने वाले थे.इसके बाद पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली,जिसमें पैकट में बंद गांजा मिला.

''स्कूटी में अलग-अलग पैकेटों में गांजा रखा हुआ था. जिसका वजन 16 किलो 410 ग्राम है. जब्त गांजा की कीमत 1 लाख 64 हजार 100 रुपए है. गाड़ी की कीमत 50 हजार रुपए है. गांजा समेत जब्त समानों की कीमत लगभग 2 लाख 14 हजार 100 है. जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की तहत कार्रवाई की है.'' राजेश मरई, टीआई अर्जुनी थाना


पुलिस ने भले ही गांजा तस्करी रोक ली हो,लेकिन बड़ा सवाल अब भी है कि यूपी के युवकों के पास रायपुर पासिंग की गाड़ी कैसे आई.यानी साफ है कि गांजा रायपुर में डिलीवर होना था.इसलिए पुलिस अब इस पहलू में भी पतासाजी कर रही है.

महासमुंद से 57 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, नशे के सौदागरों को ओडिशा कनेक्शन आया सामने
बलौदा बाजार में ढाई करोड़ का गांजा जब्त, मुंबई का माल छत्तीसगढ़ से ओडिशा होते हुए मध्यप्रदेश में खपाने की थी साजिश - Balodabazar Ganja Smuggler Arrested
ओडिशा और छत्तीसगढ़ बना गांजा तस्करों का रूट, एमपी के स्मगलर्स की गिरफ्तारी से खुलासा - Ganja Smugglers Arrested In Deobhog
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.