रांची: राज्यभर के अलग-अलग जिलों में जेएसएससी की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता (CGL) परीक्षा आज दूसरे दिन भी जारी है. यह परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की गई है. प्रथम पाली की परीक्षा 08:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न, द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 01:30 बजे अपराह्न और तृतीय पाली 03:00 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक होगी. इस दौरान सुबह 4 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक पूरे राज्य में इंटरनेट प्रभावित रहेगा.
झारखंड सरकार की ओर से कल निर्देश जारी किया गया था कि 22 सितंबर को भी राज्यभर में सुबह चार बजे से दोपहर 3.30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. इस दौरान आप इंटरनेट का लाभ नहीं उठा सकेंगे. बता दें कि 21 सितंबर को आयोजित सीजीएल परीक्षा के दौरान भी इंटनेट बंद कर दिया गया था. हालांकि तब की समय सीमा सुबह 8.30 बजे से दोपहर के 1.30 बजे तक की थी.
इंटरनेट सेवा बंद का असर
इंटरनेट बंद के दौरान लोग अपने मोबाइल पर उपलब्ध नेट से लाभ नहीं उठा सकेंगे. हालांकि ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं को इससे परेशानी नहीं होगी. साथ ही बैंकिंग सेवा, अस्पताल सेवा, स्कूल समेत तमाम सरकारी विभाग भी अन्य दिनों की तरह कार्य जारी रहेगा. गौरतलब है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पूरे 9 साल के बाद लिया जा रहा है. सबसे पहले 2015 में परीक्षा को लेकर विज्ञापन निकाला गया था, जो तब से लेकर 2023 तक किसी न किसी कारण परीक्षा बाधित होती रही. जिसके मद्देनजर झारखंड सरकार की ओर से परीक्षा जारी रहने तक इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड में रविवार को सुबह 4:00 बजे से बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, बाबूलाल मरांडी ने लगाए गंभीर आरोप, झामुमो ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें: इंटरनेट सेवा बंद कर सीजीएल परीक्षा आयोजित होने पर सियासत शुरू, बीजेपी के सवाल पर जेएमएम का पलटवार