दुर्ग: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में जगह-जगह योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. दुर्ग भिलाई में भी कई जगहों पर हजारों लोगों ने एक साथ योग किया. जिले के रविशंकर स्टेडियम में भी जिला प्रशासन की ओर से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा, दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव मौजूद रहे. सभी ने एक साथ योग किया. इस दौरान लोगों को योग के माध्यम से हेल्दी रहने के टिप्स दिए गए. साथ ही योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की लोगों को सलाह दी गई.
डिप्टी सीएम हुए शामिल: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में जिला प्रशासन की मौजूदगी में हजारों लोगों ने एक साथ योग किया. इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम भी मौजूद थे. डिप्टी सीएम ने योग के महत्व को बताया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के अलावा दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आईजी राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान हजारों की तादाद में आमजन स्टेडियम में एक साथ योग किए.
बहुत ही शानदार कार्यक्रम रहा. स्टेडियम में बारिश से परेशानी के बावजूद जिला प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अच्छा काम किया. 21 जून वह दिन है, जब पूरी दुनिया भारत का लोहा मानता है. भारत का योग पूरी दुनिया ने अपनाया है. -विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
बता दें कि दुर्ग के रविशंकर स्टोडियम में सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच पूरे देश में लोगों ने एक साथ योग किया. जिला प्रशासन से लेकर निजी संस्थाओं ने भी योग दिवस को लेकर अलग-अलग आयोजन किया. हर जगह लोग एक साथ जमा होकर योग किए. योग कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को हेल्दी रखने के टिप्स देने के साथ ही लोगों को योग को अपने जीवन में शामिल करने की सलाह दी गई.