पटना: 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस बार महिला दिवस का थीम इंस्पायर इंक्लूजन (Inspire Inclusion) है. इस मौके पर महिलाओं के मान-सम्मान सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. नगर परिषद मसौढ़ी की ओर से शहर में काम करने वाली सभी महिला सफाई कर्मियों को सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित किया गया.
मसौढ़ी में सम्मान कार्यक्रमः इस मौके पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी देवी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी मिशन प्रबंधक समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने कहा कि महिलाओं के मान सम्मान और सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में नगर परिषद के भी द्वारा भी यहां पर कार्यक्रम किया गया. 23 महिला स्वच्छता कर्मियों को नगर प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया.
"नगर प्रशासन के द्वारा कुल 23 स्वच्छता कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया है. उनकी हौसला अफजाई की जा रही है. जिनके कंधों पर साफ सफाई की जिम्मेवारी है उन्हें हम सभी सम्मान दें."- पिंकी देवी, मुख्य पार्षद, नगर परिषद मसौढ़ी
इसे भी पढ़ेंः रामोजी फिल्म सिटी में भव्यता से मनाया गया महिला दिवस, मंत्री सीताक्का ने कहा- आकाश ही सीमा है
इसे भी पढ़ेंः 'नारी शक्ति है, विकसित भारत की शक्ति', महिलाओं के साथ नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम सुनने के बाद बोले सांसद रामकृपाल