ETV Bharat / state

गया एयरपोर्ट से शुरू होने वाली है अंतर्राष्ट्रीय उड़ान, 10 अक्टूबर को पहुंचेगी थाई एयरवेज की पहली फ्लाइट - Gaya Airport

International Flights From Gaya: 10 अक्टूबर से गया एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की शुरुआत होने जा रही है. थाई एयरवेज की पहली फ्लाइट गया पहुंचेगी. पर्यटन सीजन को लेकर जारी शेड्यूल के मुताबिक अगले साल 29 मार्च तक इंटरनेशनल फ्लाइट का आवागमन होगा.

Gaya Airport
गया एयरपोर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2024, 8:26 AM IST

गया: बिहार के गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन-प्रस्थान 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 29 मार्च तक चलेगी. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर गया एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंंगजीत साहा ने बताया कि आगामी 10 अक्टूबर से गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जाएगी हो जाएगी. 10 अक्टूबर को थाई एयरवेज की पहली उड़ान गया को पहुंचेगी. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें: गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. ये उड़ानें तकरीबन 5 माह तक चलेगी. गया एयरपोर्ट से उड़ानें पर्यटन सीजन आते ही शुरू हो जाती हैं. 10 अक्टूबर को थाई एयरवेज की पहली उड़ान गया एयरपोर्ट को पहुंचेगी. इसके बाद पूरे सीजन तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आगमन-प्रस्थान चलता रहेगा.

कहां-कहां से आएंगी फ्लाइट?: गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विभिन्न इंटरनेशनल फ्लाइटों का आगमन प्रस्थान होगा. इसे लेकर गया एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. बताया जाता है, कि गया एयरपोर्ट पर जिन अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन प्रस्थान होगा, उसमें थाई एयरवेज ड्रुक एयरवेज, भूटान एयरवेज, इंडिगो, म्यांमार नेशनल फ्लाइट आदि है. यह उड़ाने 10 अक्टूबर से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेगी. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

गया से उड़ानों का शेड्यूल जारी: वहीं, गया एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के आगमन प्रस्थान का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल में बताया गया है कि 10 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होगी, जो कि 29 मार्च तक चलेगी. वहीं यदि यात्रियों की आने की संख्या इसके बाद भी जारी रहती है, तो अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों के आगमन प्रस्थान की तिथि और भी बढ़ाई जा सकती है. म्यांमार, थाईलैंड, वियतनाम और भूटान आदि देशों से शेड्यूल और चार्टर्ड विमानों की आवाजाही होती है, जो मार्च तक जारी रहती है.

एयरपोर्ट पर होगी मंकी पाॅक्स की जांच: वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी. गया एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है, जो अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों से आने वाले यात्रियों को मंकीपॉक्स की जांच करेगी. गौरतलब हो कि ठंड के दिनों में पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है और काफी तादाद में विदेश से यात्रियों का आना शुरू हो जाता है. गया-बोधगया अंतरराष्ट्रीय स्थली है, काफी संख्या में विदेशी पर्यटक यहां आते हैं.

"अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 10 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 29 मार्च तक जारी रहेगी. स्थिति के अनुसार 29 मार्च की तिथि और भी बढ़ाई जा सकती है. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहले दिन थाई एयरवेज आएगी. इसके बाद शेड्यूल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन प्रस्थान चलता रहेगा. फिलहाल 29 मार्च तक का शिड्यूल जारी कर दिया गया है."- बंंगजीत शाहा, डायरेक्टर, गया एयरपोर्ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली में मंकीपॉक्स की दस्तक, गया एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, डॉक्टरों की स्पेशल टीम तैनात - Monkeypox in India

गया: बिहार के गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन-प्रस्थान 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 29 मार्च तक चलेगी. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर गया एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंंगजीत साहा ने बताया कि आगामी 10 अक्टूबर से गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जाएगी हो जाएगी. 10 अक्टूबर को थाई एयरवेज की पहली उड़ान गया को पहुंचेगी. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें: गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. ये उड़ानें तकरीबन 5 माह तक चलेगी. गया एयरपोर्ट से उड़ानें पर्यटन सीजन आते ही शुरू हो जाती हैं. 10 अक्टूबर को थाई एयरवेज की पहली उड़ान गया एयरपोर्ट को पहुंचेगी. इसके बाद पूरे सीजन तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आगमन-प्रस्थान चलता रहेगा.

कहां-कहां से आएंगी फ्लाइट?: गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विभिन्न इंटरनेशनल फ्लाइटों का आगमन प्रस्थान होगा. इसे लेकर गया एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. बताया जाता है, कि गया एयरपोर्ट पर जिन अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन प्रस्थान होगा, उसमें थाई एयरवेज ड्रुक एयरवेज, भूटान एयरवेज, इंडिगो, म्यांमार नेशनल फ्लाइट आदि है. यह उड़ाने 10 अक्टूबर से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेगी. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

गया से उड़ानों का शेड्यूल जारी: वहीं, गया एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के आगमन प्रस्थान का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल में बताया गया है कि 10 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होगी, जो कि 29 मार्च तक चलेगी. वहीं यदि यात्रियों की आने की संख्या इसके बाद भी जारी रहती है, तो अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों के आगमन प्रस्थान की तिथि और भी बढ़ाई जा सकती है. म्यांमार, थाईलैंड, वियतनाम और भूटान आदि देशों से शेड्यूल और चार्टर्ड विमानों की आवाजाही होती है, जो मार्च तक जारी रहती है.

एयरपोर्ट पर होगी मंकी पाॅक्स की जांच: वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी. गया एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है, जो अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों से आने वाले यात्रियों को मंकीपॉक्स की जांच करेगी. गौरतलब हो कि ठंड के दिनों में पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है और काफी तादाद में विदेश से यात्रियों का आना शुरू हो जाता है. गया-बोधगया अंतरराष्ट्रीय स्थली है, काफी संख्या में विदेशी पर्यटक यहां आते हैं.

"अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 10 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 29 मार्च तक जारी रहेगी. स्थिति के अनुसार 29 मार्च की तिथि और भी बढ़ाई जा सकती है. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहले दिन थाई एयरवेज आएगी. इसके बाद शेड्यूल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन प्रस्थान चलता रहेगा. फिलहाल 29 मार्च तक का शिड्यूल जारी कर दिया गया है."- बंंगजीत शाहा, डायरेक्टर, गया एयरपोर्ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली में मंकीपॉक्स की दस्तक, गया एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, डॉक्टरों की स्पेशल टीम तैनात - Monkeypox in India

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.