धर्मशाला: फरवरी माह में वेटलिफ्टिंग के ओलंपिक खिलाड़ी धर्मशाला आ सकते हैं. मौका होगा धर्मशाला में होने जा रही इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप का. जिसकी मेजबानी हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला द्वारा की जा रही है. इसके लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. चैंपियनशिप 7 से 9 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.
गौरतलब है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास अपना स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. इसके बावजूद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले तीन साल से विभिन्न स्पोर्ट्स इवेंट ऑर्गेनाइज कर चुका है. जिसके चलते हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय पर स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर भरोसा बार-बार जताया जा रहा है. अब एक बार फिर से सीयू को इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप की मेजबानी दी गई है.
खेलो इंडिया, फिट इंडिया का कॉन्सेप्ट पेपर किया तैयार: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश को खेलो इंडिया और फिट इंडिया का कॉन्सेप्ट पेपर तैयार करने के लिए कहा था. जिसके तहत देश की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के कुलपति ने दौरा किया था और खेलो इंडिया और फिट इंडिया को लेकर कॉन्सेप्ट पेपर भी तैयार करके दिया था. जिसमें बताया गया था कि खेलो इंडिया और फिट इंडिया में क्या गैप हैं और उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है और आने वाले समय में खेलो इंडिया और फिट इंडिया का क्या भविष्य है.
केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय को इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप की मेजबानी का मौका मिला है. जिसका आयोजन 7 से 9 फरवरी तक धर्मशाला में किया जाएगा. उम्मीद है कि ओलंपिक के विजेता खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए धर्मशाला आएंगे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बर्फबारी में पशु बनकर बच्चों ने बयां किया बेजुबानों का दर्द, Video देख आप भी हो जाएंगे Emotional