ETV Bharat / state

दिल्ली में जानलेवा बनी गर्मी, सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग का सर्कुलर जारी - Delhi Heatwave Alert - DELHI HEATWAVE ALERT

Intense heatwave in Delhi: जून में गर्मी जला रही है. चिलचिलाती गर्मी अब जानलेवा बनती जा रही है. हीट स्ट्रोक के कारण दिल्ली में मौत के मामले बढ़ें हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को निर्देश जारी कर स्वास्थ्य सुविधाओं की पूरी क्षमता के साथ उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 20, 2024, 8:10 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण हीटवेव की स्थिति है. जून में 19 दिन से पारा 45 के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसके अलावा, गर्म हवाएं भी लोगों को परेशान कर रहीं हैं. अत्यधिक गर्मी की वजह से दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. हीट स्ट्रोक के कारण अस्पताल में बढ़ते मरीजों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सर्कुलर जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा 24 घंटे खुली रहनी चाहिए और एक वरिष्ठ डॉक्टर हर वक्त इमरजेंसी में मौजूद रहेगा.

हीट स्ट्रोक के मरीजों को तुरंत करें एडमिट: दिल्ली सरकार के स्पेशल सेक्रेट्री हेल्थ एसके जैन द्वारा जारी सर्कुलर में इस बात के भी निर्देश दिए गए हैं कि हीटवेव के मरीजों के इलाज से संबंधित सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध होनी चाहिए. सभी MD/MS ये सुनिश्चित करें कि इससे संबंधित मरीज को तुरंत एडमिट किया जाए और उनका इलाज शुरू किया जाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हीट स्ट्रोक से तीन और मरीजों की मौत, सफदरजंग में दो और RML हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

24 घंटे हाई अलर्ट पर एम्बुलेंस: इसी के साथ ही CDMOs को भी निर्देशित किया गया है कि डिस्पेंसरी में आने वाले सभी मरीजों को तुरंत इलाज दिया जाए. गंभीर हालत के मरीजों को नज़दीकी अस्पताल में एम्बुलेंस द्वारा शिफ्ट किया जाए. CATS विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि सभी एम्बुलेंस को रात और दिन दोनों समय हाई अलर्ट पर रखा जाए. साथ ही शेल्टर होम के पास और ज्यादा प्रभावित इलाकों में एम्बुलेंस को पार्क रखा जाए. एंबुलेंस को शेल्टर होम और भीड़भाड़ वाली जगह पर भी रहने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी में भी दिल्ली के इस इलाके के लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर, दो की मौत, कई बीमार

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण हीटवेव की स्थिति है. जून में 19 दिन से पारा 45 के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसके अलावा, गर्म हवाएं भी लोगों को परेशान कर रहीं हैं. अत्यधिक गर्मी की वजह से दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. हीट स्ट्रोक के कारण अस्पताल में बढ़ते मरीजों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सर्कुलर जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा 24 घंटे खुली रहनी चाहिए और एक वरिष्ठ डॉक्टर हर वक्त इमरजेंसी में मौजूद रहेगा.

हीट स्ट्रोक के मरीजों को तुरंत करें एडमिट: दिल्ली सरकार के स्पेशल सेक्रेट्री हेल्थ एसके जैन द्वारा जारी सर्कुलर में इस बात के भी निर्देश दिए गए हैं कि हीटवेव के मरीजों के इलाज से संबंधित सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध होनी चाहिए. सभी MD/MS ये सुनिश्चित करें कि इससे संबंधित मरीज को तुरंत एडमिट किया जाए और उनका इलाज शुरू किया जाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हीट स्ट्रोक से तीन और मरीजों की मौत, सफदरजंग में दो और RML हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

24 घंटे हाई अलर्ट पर एम्बुलेंस: इसी के साथ ही CDMOs को भी निर्देशित किया गया है कि डिस्पेंसरी में आने वाले सभी मरीजों को तुरंत इलाज दिया जाए. गंभीर हालत के मरीजों को नज़दीकी अस्पताल में एम्बुलेंस द्वारा शिफ्ट किया जाए. CATS विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि सभी एम्बुलेंस को रात और दिन दोनों समय हाई अलर्ट पर रखा जाए. साथ ही शेल्टर होम के पास और ज्यादा प्रभावित इलाकों में एम्बुलेंस को पार्क रखा जाए. एंबुलेंस को शेल्टर होम और भीड़भाड़ वाली जगह पर भी रहने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी में भी दिल्ली के इस इलाके के लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर, दो की मौत, कई बीमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.