ETV Bharat / state

मौत की लाइन: यूपी बिजली विभाग ने पेड़ की टहनियों पर बांध दी 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन - ht line tied to tree

लखीमपुर खीरी के एक पेड़ की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें इंसुलेटर बंधे हुए हैं. पेड़ों को ही खंभा बनाकर 11 हजार वोल्ट की लाइन दौड़ा दी गई. आखिर यह कारनामा कैसे खुला चलिए आगे जानते हैं.

insulators tied to trees in lakhimpur kheri in up photo viral.
लखीमपुर खीरी में इसी पेड़ पर इंसुलेटर बांधकर दौड़ा दी गई बिजली. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 12:15 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 12:43 PM IST

लखीमपुर खीरीः यूपी में इस बार बिजली विभाग की लापरवाही की फिर पोल खुली है. इस बार मामला सामने आाय है एक सूखे पेड़ का. आपको जानकर हैरत होगी कि एक सूखे पेड़ पर इंसुलेटर बांधकर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन दौड़ा दी गई. यह कारनामा शुक्रवार को तब सामने आया जब इंसुलेटर पर बंधा एक तार नीचे आ गया और उससे चिपककर एक व्यक्ति की जान चली गई.

insulators tied to trees in lakhimpur kheri in up photo viral.
लखीमपुर खीरी में इसी पेड़ पर इंसुलेटर बांधकर दौड़ा दी गई बिजली. (photo credit: etv bharat)

दरअसल ये तस्वीर यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली इलाके के डहर गांव की है. बिजली विभाग के अफसरों ने एक सूखे पेड़ की तीन डालों पर इंसुलेटर बांधकर 11000 वोल्ट की लाइन दौड़ा दी. इसका राज तब खुला जब एक शख्स की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई.

insulators tied to trees in lakhimpur kheri in up photo viral.
लखीमपुर खीरी में इसी पेड़ पर इंसुलेटर बांधकर दौड़ा दी गई बिजली. (photo credit: etv bharat)

डहर गांव के मजरा बहोरी पुरवा निवासी 60 साल के रामपाल भार्गव खेत में घास काटने गए थे. बिजली विभाग की सूखे पेड़ पर इंसेलेटर बांधने की योजना से गिरे तार की चपेट में आ गए. रामपाल की मौके पर ही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. आनन फानन में खबर गांव मे पहुंची. बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने परिजनों के संग हंगामा शुरू कर दिया.कोतवाल मितौली राजू राव ने लोगों को समझाया पर लोग मुआवजे की मांग और बिजली अफसरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे. महिलाओं ने कस्ता भीखमपुर रोड पर जाम लगा दिया. लोगों का आक्रोश बिजली विभाग के खिलाफ था. अब जो आता वो ये पेड़ पर लगे इंसुलेटर देखकर हैरान रह जाता. घंटों बाद शुक्रवार शाम को रामपाल का शव मुआवजे के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर मुख्यालय भेजा गया. रामपाल की मौत से ज्यादा सोशल मीडिया पर इंसुलेटर बंधा ये पेड़ ट्रेंड करने लगा. लोगों ने सोशल मीडिया पर बिजली विभाग की नई खोज कहकर इंसुलेटर बंधे पेड़ की तस्वीर शेयर करनी शुरू कर दी.


मितौली पावर हाउस पर तैनात जेई देवतादीन का कहना है कि ये सब संविदाकर्मियों की लापरवाही से हुआ है. पेड़ से जल्द तारों को हटा कर खंभा लगवाया जाएगा. मृतक को शासन से अनुमन्य मुआवजा मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी की हार से BJP में खलबली: दिल्ली से लौटे सीएम योगी एक्शन में, मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड चेक करेंगे, पूछेंगे-कैसे हारे चुनाव?

लखीमपुर खीरीः यूपी में इस बार बिजली विभाग की लापरवाही की फिर पोल खुली है. इस बार मामला सामने आाय है एक सूखे पेड़ का. आपको जानकर हैरत होगी कि एक सूखे पेड़ पर इंसुलेटर बांधकर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन दौड़ा दी गई. यह कारनामा शुक्रवार को तब सामने आया जब इंसुलेटर पर बंधा एक तार नीचे आ गया और उससे चिपककर एक व्यक्ति की जान चली गई.

insulators tied to trees in lakhimpur kheri in up photo viral.
लखीमपुर खीरी में इसी पेड़ पर इंसुलेटर बांधकर दौड़ा दी गई बिजली. (photo credit: etv bharat)

दरअसल ये तस्वीर यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली इलाके के डहर गांव की है. बिजली विभाग के अफसरों ने एक सूखे पेड़ की तीन डालों पर इंसुलेटर बांधकर 11000 वोल्ट की लाइन दौड़ा दी. इसका राज तब खुला जब एक शख्स की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई.

insulators tied to trees in lakhimpur kheri in up photo viral.
लखीमपुर खीरी में इसी पेड़ पर इंसुलेटर बांधकर दौड़ा दी गई बिजली. (photo credit: etv bharat)

डहर गांव के मजरा बहोरी पुरवा निवासी 60 साल के रामपाल भार्गव खेत में घास काटने गए थे. बिजली विभाग की सूखे पेड़ पर इंसेलेटर बांधने की योजना से गिरे तार की चपेट में आ गए. रामपाल की मौके पर ही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. आनन फानन में खबर गांव मे पहुंची. बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने परिजनों के संग हंगामा शुरू कर दिया.कोतवाल मितौली राजू राव ने लोगों को समझाया पर लोग मुआवजे की मांग और बिजली अफसरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे. महिलाओं ने कस्ता भीखमपुर रोड पर जाम लगा दिया. लोगों का आक्रोश बिजली विभाग के खिलाफ था. अब जो आता वो ये पेड़ पर लगे इंसुलेटर देखकर हैरान रह जाता. घंटों बाद शुक्रवार शाम को रामपाल का शव मुआवजे के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर मुख्यालय भेजा गया. रामपाल की मौत से ज्यादा सोशल मीडिया पर इंसुलेटर बंधा ये पेड़ ट्रेंड करने लगा. लोगों ने सोशल मीडिया पर बिजली विभाग की नई खोज कहकर इंसुलेटर बंधे पेड़ की तस्वीर शेयर करनी शुरू कर दी.


मितौली पावर हाउस पर तैनात जेई देवतादीन का कहना है कि ये सब संविदाकर्मियों की लापरवाही से हुआ है. पेड़ से जल्द तारों को हटा कर खंभा लगवाया जाएगा. मृतक को शासन से अनुमन्य मुआवजा मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी की हार से BJP में खलबली: दिल्ली से लौटे सीएम योगी एक्शन में, मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड चेक करेंगे, पूछेंगे-कैसे हारे चुनाव?

Last Updated : Jun 8, 2024, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.