मुजफ्फरनगर : जिले के खतौली में एक सरकारी स्कूल में वैमनस्यता फैलाने का मामला सामने आया है. स्कूल के अनुदेशक पर आरोप है कि उसने एक बच्चे को विशेष समुदाय के बच्चे से थप्पड़ लगवाए. यह भी आरोप है कि अनुदेशक अपने फोन पर धार्मिक माहौल खराब करने का स्टेटस लगाता है. इस प्रकरण में अनुदेशक को नोटिस जारी किया गया है. पीड़ित छात्र के पिता ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है.
उच्च प्राथमिक विद्यालय में साजिद सैफी अनुदेशक के पद पर कार्यरत है. आरोप है कि पिछले दिनों उसने गांव के ही एक बच्चे को एक मुस्लिम छात्र से विद्यालय में थप्पड़ लगवाए थे. पीडि़ छात्र ने यह बात अपने पिता को बताई थी. यह भी आरोप है कि साजिद दूसरे समुदाय के बच्चों के साथ भेदभाव करता है. पीड़ित छात्र के पिता ने जानकारी होने पर विद्यालय पहुंचकर इसका विरोध भी किया था. कहा कि अनुदेशक अपने फोन के स्टेटस पर धार्मिक कट्टरवाद की पोस्ट लगाता है. इस मामले ने तूल पकड़ा और इसकी शिकायत 30 मई को बीएसए से की गई.
अब इस प्रकरण को लेकर बीएसए शुभम शुक्ला की ओर से साजिद सैफी को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही सात बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है. फिलहाल इस मामले में आरोपी अनुदेशक का नवीनीकरण रोक दिया गया है. वहीं इस प्रकरण को लेकर पीड़ित छात्र के पिता ने आरोपी अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.