लखनऊः प्रदेश की राजधानी में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर संस्कृत को ट्रेंड में लाने की पहल की गई है. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से कई पहल की गई है. इन्ही में एक पहल सस्कृत भाषा में रील को तैयार करना है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Students from all over the country take training to make vlogs & reels in Sanskrit at Central Sanskrit University, in Lucknow. (04.07) pic.twitter.com/UKG4MK688Q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 4, 2024
विश्वविद्यालय के दो छात्र शुक्रवार को लखनऊ में संस्कृत भाषा में रील बनाते नजर आए. आंखों में चश्मा, पैरों में फैंसी शूज के साथ एक छात्र जहां संस्कृत में बेधड़क अपना परिचय दे रहा था तो दूसरा छात्र रील बनाने में व्यस्त था. छात्रों का कहना है कि वह संस्कृत भाषा में रील तैयार कर रहे हैं. ऐसा वह संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Registrar at the Central Sanskrit University, Murli Krishna says, " ...here, the central sanskrit university has a special focus on technology. the students who have been selected from all over india have come here. along with ancient scriptures, these… https://t.co/qjBxA9b9du pic.twitter.com/19mNnHkSv3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 4, 2024
इस बारे में विश्वविद्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि संस्कृत भाषा को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने के लिए ये नया ट्रेंड शुरू किया है. इसमें विश्वविद्यालय के छात्र संस्कृत भाषा में रील बनाते नजर आएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उम्मीद जताई गई कि यह पहल एक न एक दिन जरूर संस्कृत को बढ़ावा देने में कामयाब होगी. बता दें कि अब संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयोग किए जा रहे हैं, इन्हीं प्रयोगों में एक इस भाषा को सोशल मीडिया पर प्रचारित करना है. इसे लेकर ही वीडियो और रील बनाने की शुरुआत की गई है.