रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले में थाने में तैनात एक दरोगा पर महिलाओं ने मारपीट करने और कपड़े फाड़ने का समसनी खेज आरोप लगाया है. न्याय की आस लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार को एसपी अभिषेक अग्रवाल ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दिया.
बता दें कि, यह मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जोहवाशर्की गांव का है. जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों की ओर से हरचंदपुर थाने में तहरीर दी गई थी. जिसके बाद थाने में तैनात दरोगा प्रकाश पांडे की ओर से एक पक्षीय कार्रवाई करने पर महिला की ओर से विरोध किया गया. जिसके बाद दरोगा प्रकाश पांडे और सिपाही द्वारा महिला से बदसलूकी की गई साथ ही पीड़ित के माता पिता और भाई के साथ मारपीट भी की गई. इतना ही नहीं पीड़ित की ओर से विरोध करने पर उसका मोबाइल छीन लिया गया.
घायल हालत में एसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि उसे दरोगा प्रकाश पांडे ने मारा है. जमीन के विवाद में भाई को जब पुलिस पीट रही थी तब वह छुड़ाने लगी तो दरोगा ने मुझे मारना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस उनकी मां और दो भाई को थाने में बंद कर दी. जबकि दूसरे पक्ष से किसी को भी थाने में बंद नहीं किया गया है.
महिला ने बताया कि, हमारी पुश्तैनी जमीन थी. हमारे यहां पर बगल में रास्ता था. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने अपना रास्ता बंद कर दिया. फिर गांव के सुशील द्विवेदी और अवधेश ने मिलकर के हमारे रास्ते पर कब्जा कर लिया. रास्ते पर जानबूझकर विवाद डाला गया. इन लोगों ने पुलिस में हमारी शिकायत करके हमको दरोगा से पिटवाया. उनके बड़े भाई ने दरोगा से कहा कि है यह तो राजस्व का मामला है पुलिस इसमें क्यों पड़ रही है तो दरोगा ने उन्हें मारना शुरू कर दिया.हमें न्याय चाहिए.