ETV Bharat / state

जसपुर कार हादसे की इनसाइड स्टोरी: चाय पीने निकले थे सभी दोस्त, पल भर में चली गई 3 जिंदगियां

जसपुर में कार हादसे में तीन घरों के चिराग बुझ गए. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

jaspur car accident
जसपुर कार हादसे में तीन युवकों की मौत (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 1 hours ago

Updated : 1 hours ago

काशीपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. जहां एक पल में तीन घरों के चिराग बुझ गए. बताया जा रहा है कि चाय पीने के लिए रात को पांचों दोस्त कार से घर से निकले थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि कुछ पल में ही सब कुछ तबाह होने वाला है. जैसे ही उनकी कार जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

चाय पीने निकले थे युवक: घायल युवकों का काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक युवकों की उम्र महज 19 से 21 साल के बीच थी. कुछ ऐसा ही देहरादून इनोवा हादसे में भी देखने को मिला था. वहीं ये हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे के बाद मृतक परिवारों में मातम छाया हुआ है. सड़क हादसे में 19 वर्षीय शाहरुख, 21 वर्षीय आमिर और 20 वर्षीय खालिद की मौत हो गयी. जबकि फैज और नसीम दोनों घायल हो गए.

पल भर में खत्म हो गई तीन जिंदगियां: गौर हो कि बीते दिनों देहरादून में भी कुछ ऐसा ही हादसा सामने आया था. 11 नवंबर को इनोवा कार हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. देहरादून में हुए हादसे ने पुलिस-प्रशासन को हिला कर रख दिया था. देहरादून इनोवा हादसे में सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच थी. इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन शहर में सख्ती करता हुआ दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

पढ़ें-

काशीपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. जहां एक पल में तीन घरों के चिराग बुझ गए. बताया जा रहा है कि चाय पीने के लिए रात को पांचों दोस्त कार से घर से निकले थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि कुछ पल में ही सब कुछ तबाह होने वाला है. जैसे ही उनकी कार जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

चाय पीने निकले थे युवक: घायल युवकों का काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक युवकों की उम्र महज 19 से 21 साल के बीच थी. कुछ ऐसा ही देहरादून इनोवा हादसे में भी देखने को मिला था. वहीं ये हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे के बाद मृतक परिवारों में मातम छाया हुआ है. सड़क हादसे में 19 वर्षीय शाहरुख, 21 वर्षीय आमिर और 20 वर्षीय खालिद की मौत हो गयी. जबकि फैज और नसीम दोनों घायल हो गए.

पल भर में खत्म हो गई तीन जिंदगियां: गौर हो कि बीते दिनों देहरादून में भी कुछ ऐसा ही हादसा सामने आया था. 11 नवंबर को इनोवा कार हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. देहरादून में हुए हादसे ने पुलिस-प्रशासन को हिला कर रख दिया था. देहरादून इनोवा हादसे में सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच थी. इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन शहर में सख्ती करता हुआ दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

पढ़ें-

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.