ETV Bharat / state

4 साल की मासूम बच्ची डूबती रही, मौसी बनाती रही रील; गाजीपुर में गंगा नदी में नहाते वक्त दर्दनाक हादसा - INNOCENT CHILD DIES IN GANGA RIVER

Innocent child dies in Ganga river : घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद मिला मासूम का शव.

सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट की घटना
सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट की घटना (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 7:25 PM IST

गाजीपुर : सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट पर सोमवार को परिजनों के साथ नहाते समय एक मासूम की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के समय उसकी मौसी मोबाइल से रील बना रही थी. जिसमें उस बच्ची के डूबने का वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ है, लेकिन उसे इसका पता नहीं चल सका. पुलिस ने पंचनामा कर, शव परिजनों को सौंप दिया है.

देखते ही देखते गंगा में समा गई मासूम (Video Credit; ETV Bharat)

मासूम को लेकर मायके आई थी मां : वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत उमरहा गांव निवासी संदीप पांडे की पत्नी अंकिता पांडे अपने चार वर्ष की बेटी तान्या को लेकर छठ पूजा के लिए अपने मायके सैदपुर के बौरवां गांव अपने पिता कपिल मिश्रा के घर आई थी. सोमवार को अंकिता अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना और मां लक्ष्मिना के साथ बेटी तान्या को लेकर सैदपुर नगर के पक्का घाट पर गंगा स्नान के लिए आई थी. मौसी के बड़े बच्चों के साथ तान्या, उसकी मां तथा नानी गंगा नदी में स्नान कर रहीं थीं. वहीं तान्या की मौसी स्मृति बाहर खड़े होकर सबके नहाने की रील बना रही थी. इसी दौरान तान्या गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. एक बार उसका पैर बाहर दिखा, दूसरी बार उसका सिर. इसके बाद वह डूब गई. पूरी घटना उसके मौसी के मोबाइल में रिकॉर्ड भी हुई.


घटना के डेढ़ घंटे बाद नदी से निकाली गई तान्या : कुछ देर बाद जब तान्या नहीं दिखाई दी तो सभी उसे ढूंढने लगे. देखते ही देखते परिजनों में चीख पुकार मच गई. जब सभी ने वीडियो को देखा तो उसमें तान्या डूबती हुई दिखाई दी. जिसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. थोड़ी देर में मौके पर पहुंचे गोताखोरों और पुलिस की मदद से तान्या को घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल से नदी के बहाव की दिशा में लगभग 50 मीटर आगे ढूंढ लिया गया. इसके बाद तान्या को तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सैदपुर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों की इच्छा अनुसार तान्या के शव का पंचनामा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : सेप्टिक टैंक में गिरकर मासूम की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, नहाते में समय हुआ हादसा

गाजीपुर : सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट पर सोमवार को परिजनों के साथ नहाते समय एक मासूम की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के समय उसकी मौसी मोबाइल से रील बना रही थी. जिसमें उस बच्ची के डूबने का वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ है, लेकिन उसे इसका पता नहीं चल सका. पुलिस ने पंचनामा कर, शव परिजनों को सौंप दिया है.

देखते ही देखते गंगा में समा गई मासूम (Video Credit; ETV Bharat)

मासूम को लेकर मायके आई थी मां : वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत उमरहा गांव निवासी संदीप पांडे की पत्नी अंकिता पांडे अपने चार वर्ष की बेटी तान्या को लेकर छठ पूजा के लिए अपने मायके सैदपुर के बौरवां गांव अपने पिता कपिल मिश्रा के घर आई थी. सोमवार को अंकिता अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना और मां लक्ष्मिना के साथ बेटी तान्या को लेकर सैदपुर नगर के पक्का घाट पर गंगा स्नान के लिए आई थी. मौसी के बड़े बच्चों के साथ तान्या, उसकी मां तथा नानी गंगा नदी में स्नान कर रहीं थीं. वहीं तान्या की मौसी स्मृति बाहर खड़े होकर सबके नहाने की रील बना रही थी. इसी दौरान तान्या गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. एक बार उसका पैर बाहर दिखा, दूसरी बार उसका सिर. इसके बाद वह डूब गई. पूरी घटना उसके मौसी के मोबाइल में रिकॉर्ड भी हुई.


घटना के डेढ़ घंटे बाद नदी से निकाली गई तान्या : कुछ देर बाद जब तान्या नहीं दिखाई दी तो सभी उसे ढूंढने लगे. देखते ही देखते परिजनों में चीख पुकार मच गई. जब सभी ने वीडियो को देखा तो उसमें तान्या डूबती हुई दिखाई दी. जिसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. थोड़ी देर में मौके पर पहुंचे गोताखोरों और पुलिस की मदद से तान्या को घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल से नदी के बहाव की दिशा में लगभग 50 मीटर आगे ढूंढ लिया गया. इसके बाद तान्या को तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सैदपुर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों की इच्छा अनुसार तान्या के शव का पंचनामा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : सेप्टिक टैंक में गिरकर मासूम की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, नहाते में समय हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.