नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर के ऑटम लाइन इलाके में मंगलवार को एक कार ने ढाई साल के बच्चे को कुचल दिया. अब इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में ढाई साल का बच्चा कार के कभी सामने कभी बगल में खेल रहा है. बावजूद उसके कार मालिक को सामने खेल रहा बच्चा दिखाई नहीं दिया और उसने ढाई साल के मासूम पर कार चढ़ा दी.
तभी बच्चे के पिता-माता और कई लोग वहां आ गए. बच्चे का पिता अपने लहूलुहान बेटे को लेकर कार मालिक के गाड़ी में जबरन बैठ गया और अस्पताल ले जाने बोला, जिसके बाद कार चालक ने बच्चे के पिता समेत अन्य लोगों को कार में बिठाया और अस्पताल के गेट पर उनको उतार कर फरार हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज ETV भारत के पास है, लेकिन हम विभत्सता के कारण नहीं दिखा रहे हैं.
बच्चे का पिता उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल के अंदर डॉक्टर के पास लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की तरफ से पुलिस को इसकी घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया. साथ ही पुलिस ने आरोपी महक बंसल को भी गिरफ्तार कर लिया है. महक बंसल जिसके घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था उसने एक व्यक्ति को चौकीदारी के लिए अपने घर पर ही रखा था. चौकीदार का ही ढाई साल का बच्चा सड़क पर खेल रहा था, जिसको महक बंसल ने अपनी कार से रौंद दिया.
फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जिस कार से यह हादसा हुआ था उस कार को भी जप्त कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच लगातार जारी है.