धौलपुर: जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के धौर गांव निवासी 22 साल के युवक रामदास कुशवाह की शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. उस पर गत 25 सितंबर को शराब पार्टी के दौरान तीन दोस्तों ने बीयर की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नादनपुर थाने के एएसआई हरि सिंह ने बताया कि मृतक रामदास कुशवाहा है. उसके भाई बंटू कुशवाहा ने रिपोर्ट दी है. इसमें उसने बताया कि उसका भाई एक साल से जयपुर में रहकर ऑटो चला रहा था. गत 25 सितंबर को रामदास के दोस्त मोहित पुत्र चंद्रभान, चेतन पुत्र मुनेश निवासी बिजौली एवं पंकज निवासी खनोली जिला धौलपुर ने जयपुर के खो नागोरियान इलाके में अपने आवास पर बुला लिया. वहां तीनों ने शराब के नशे में धुत होकर बियर की बोतल रामदास के सिर पर दे मारी. साथ ही हाथ पैरों पर भी हमले किए. उसे तुरंत वहीं एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें: चाऊमीन के रुपए मांगे तो मिली मौत, धारदार हथियार से किया हमला, भाई गंभीर घायल
कुछ दिन उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी देकर घर भेज दिया, लेकिन 10 अक्टूबर को रामदास की अचानक फिर से तबियत बिगड़ गई. परिजन आनन फानन में धौलपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां से उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रैफर दिया. रामदास को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी शुक्रवार को मौत हो गई.
एसपी के निर्देश पर हत्या का मुकदमा दर्ज: परिजनों ने बताया कि परिजन शव लेकर सीधे धौलपुर एसपी ऑफिस पहुंच गए. यहां पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा को पूरे मामले से अवगत कराया गया. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नादनपुर थाना पुलिस को हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. नादनपुर थाना पुलिस के एएसआई हरि सिंह ने धौलपुर पहुंचकर शव कब्जे में लिया. बाद में जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.