हल्द्वानी: बीते दिनों पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 23 वर्षीय मेघा को आखिरकार हेली सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया गया है. मेघा का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था.
मेघा को हेली सेवा जरिए भेजा गया एम्स ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को घायल मेघा को हेली सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजने के निर्देश दिए थे. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा नागरिक एवं एवं उड्डयन विभाग उत्तराखंड द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलीकॉप्टर के माध्यम से घायल को एसटीएच हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया है.
सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों ने हायर सेंटर किया था रेफर: बताया जा रहा है कि सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों के निर्देश पर हायर सेंटर के लए रेफर किया गया है. इससे पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी बाजपेयी और अन्य अधिकारियों ने एसटीएच पहुंचकर घायल मेघा के स्वास्थ्य का हाल जाना और उसे गौलापार स्थित हेलीपैड पंहुचाया.
मुख्यमंत्री धामी ने दिए थे निर्देश: मुख्यमंत्री धामी ने नागरिक उड्डयन उत्तराखंड विभाग को निर्देश दिए हैं कि सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल मरीज को एयर एंबुलेंस नहीं उपलब्ध होने की स्थिति में तत्काल हेली सेवा उपलब्ध कराई जाए.
ये भी पढ़ें-