ETV Bharat / state

इंदौर में इकतरफा इश्क में नाकाम सनकी युवक ने रची ऐसी साजिश कि सुनकर हो जाएंगे हैरान

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 5:35 PM IST

Indore latest crime : इंदौर पुलिस ने इकतरफा इश्क में साजिश रचने वाले युवक व उसके साथी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, युवती द्वारा मना करने पर युवक ने उसे संक्रमित इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया था. इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं.

Indore latest crime
इंदौर में इकतरफा इश्क में नाकाम युवक ने रची साजिश

इंदौर। इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवती को संक्रमित इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस को आरोपियों ने बताया कि साउथ की चर्चित फिल्म को देखने के बाद ये वारदात की. मामले के अनुसार एक युवती अपने एक परिचित के साथ सराफा चौपाटी घूमने आई थी. इसी दौरान बदमाशों ने उसे संक्रमित इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया. युवती को जैसे इंजेक्शन लगाने के प्रयास की जानकारी लगी उसने युवकों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन युवक फरार हो गए.

सीसीटीवी के आधार पर पकड़े गए आरोपी

युवती शिकायत पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी किशोर कोरी एवं उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया. किशोर पुलिस को बताया कि वह युवती के घर से कुछ ही दूरी पर रहता है. उसने कई बार युवती का पीछा कर अपने प्रेम का इजहार किया था, लेकिन युवती द्वारा मना कर दिया गया. इसके बाद भी आरोपी लगातार फरियादी का पीछा कर परेशान करता रहा. युवती ने पिछले दिनों उसकी शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद आरोपी उसे सबक सिखाना चाहता था. इसके चलते आरोपी किशोर कोरी ने अपने साथी संजय वर्मा के साथ मिलकर क्षेत्र में एक भिक्षु को पकड़ा. उसके खून को इंजेक्शन में भरकर संजय वर्मा के घर फ्रिज में रखा.

इंजेक्शन लगाने की साजिश फेल, युवती के चिल्लाते ही भागे आरोपी

कुछ दिन बाद किशोर कोरी ने दो अन्य साथी आकाश बोरासी और रोहन को ₹5 हजार देकर पीड़िता को खून से भरा हुआ इंजेक्शन लगाने के लिए भेजा. आरोपियों ने युवती को इंजेक्शन लगाने के लिए सराफा चौपाटी को तय किया. जब युवती अपने एक दोस्त के साथ सराफा चौपाटी में पहुंची तो वहां पर आरोपी किशोर ने अपने अन्य दोस्तों के साथ पीड़िता के रास्ते में जानबूझकर सामान फैला कर रास्ता रोका. पीछे से आकर एक आरोपी ने उसे इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया, जैसे ही युवती को इंजेक्शन लगने का अहसास हुआ तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए.

इंजेक्शन को जांच के लिए लैब भेजा

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने साउथ की मशहूर फिल्म को देखकर इस तरह की योजना बनाई थी. जिसमे संक्रमित व्यक्ति का ब्लड निकाल कर इंजेक्शन के रूप में किसी को लगाकर बदला पूरा किया जा सकता है. उसी की तर्ज पर आरोपियों ने भी इसी तरह से घटना ने अंजाम दिया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना "जल्द ही इस पूरे मामले में फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने इंजेक्शन को जब्त कर जांच के लिए लैब भी भेजा है."

ALSO READ:

MP में सेक्स से मना करना युवती को पड़ा भारी, लिव इन पार्टनर ने गले में कैंची मारकर की हत्या

पत्नी की हत्या मामले में मृत पति के खिलाफ पुलिस ने क्यों दर्ज किया मामला,किस रिपोर्ट का था इंतजार

राह चलते मोबाइल लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

इंदौर की जूनी इंदौर पुलिस ने दो मोबाइल स्नेचर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये राह चलते लोगो के मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया है. इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के माणिक बाग ब्रिज पर एक ड्राइवर नौकरी कर पैदल फोन पर बात करते हुए घर जा रहा था, तभी एक बाइक पर पीछे से आये दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी की मदद से दो आरोपी जयदीप और विक्की को लूट का मोबाइल और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.

इंदौर। इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवती को संक्रमित इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस को आरोपियों ने बताया कि साउथ की चर्चित फिल्म को देखने के बाद ये वारदात की. मामले के अनुसार एक युवती अपने एक परिचित के साथ सराफा चौपाटी घूमने आई थी. इसी दौरान बदमाशों ने उसे संक्रमित इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया. युवती को जैसे इंजेक्शन लगाने के प्रयास की जानकारी लगी उसने युवकों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन युवक फरार हो गए.

सीसीटीवी के आधार पर पकड़े गए आरोपी

युवती शिकायत पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी किशोर कोरी एवं उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया. किशोर पुलिस को बताया कि वह युवती के घर से कुछ ही दूरी पर रहता है. उसने कई बार युवती का पीछा कर अपने प्रेम का इजहार किया था, लेकिन युवती द्वारा मना कर दिया गया. इसके बाद भी आरोपी लगातार फरियादी का पीछा कर परेशान करता रहा. युवती ने पिछले दिनों उसकी शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद आरोपी उसे सबक सिखाना चाहता था. इसके चलते आरोपी किशोर कोरी ने अपने साथी संजय वर्मा के साथ मिलकर क्षेत्र में एक भिक्षु को पकड़ा. उसके खून को इंजेक्शन में भरकर संजय वर्मा के घर फ्रिज में रखा.

इंजेक्शन लगाने की साजिश फेल, युवती के चिल्लाते ही भागे आरोपी

कुछ दिन बाद किशोर कोरी ने दो अन्य साथी आकाश बोरासी और रोहन को ₹5 हजार देकर पीड़िता को खून से भरा हुआ इंजेक्शन लगाने के लिए भेजा. आरोपियों ने युवती को इंजेक्शन लगाने के लिए सराफा चौपाटी को तय किया. जब युवती अपने एक दोस्त के साथ सराफा चौपाटी में पहुंची तो वहां पर आरोपी किशोर ने अपने अन्य दोस्तों के साथ पीड़िता के रास्ते में जानबूझकर सामान फैला कर रास्ता रोका. पीछे से आकर एक आरोपी ने उसे इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया, जैसे ही युवती को इंजेक्शन लगने का अहसास हुआ तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए.

इंजेक्शन को जांच के लिए लैब भेजा

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने साउथ की मशहूर फिल्म को देखकर इस तरह की योजना बनाई थी. जिसमे संक्रमित व्यक्ति का ब्लड निकाल कर इंजेक्शन के रूप में किसी को लगाकर बदला पूरा किया जा सकता है. उसी की तर्ज पर आरोपियों ने भी इसी तरह से घटना ने अंजाम दिया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना "जल्द ही इस पूरे मामले में फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने इंजेक्शन को जब्त कर जांच के लिए लैब भी भेजा है."

ALSO READ:

MP में सेक्स से मना करना युवती को पड़ा भारी, लिव इन पार्टनर ने गले में कैंची मारकर की हत्या

पत्नी की हत्या मामले में मृत पति के खिलाफ पुलिस ने क्यों दर्ज किया मामला,किस रिपोर्ट का था इंतजार

राह चलते मोबाइल लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

इंदौर की जूनी इंदौर पुलिस ने दो मोबाइल स्नेचर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये राह चलते लोगो के मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया है. इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के माणिक बाग ब्रिज पर एक ड्राइवर नौकरी कर पैदल फोन पर बात करते हुए घर जा रहा था, तभी एक बाइक पर पीछे से आये दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी की मदद से दो आरोपी जयदीप और विक्की को लूट का मोबाइल और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.