इंदौर : इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में दूसरा एलुमनी मीट 'समागम 2.0' सोमवार शाम को शुरू हुआ. डीएवीवी में चल रहे इस दो दिवसीय समारोह में शिरकत करने के लिए 10 एनआरआई सहित 500 से ज्यादा डीएवीवी के पूर्व छात्र-छात्राएं आए हैं. ये सभी छात्र डीएवीवी की विभिन्न अध्ययन शालाओं से पढ़कर निकले हैं. जब ये क्लासमेट आपस में मिले तो नजारा देखने लायक था. इस मौके पर डीएवीवी के कुलगुरु प्रो.राकेश सिंघाई ने तीन कैटेगरी में एलुमनी अवार्ड की घोषणा की.
कॉलेज के पुराने साथियों से मिले तो यादें हुईं तरोताजा
इससे पहले कुलगुरु प्रो.राकेश सिंघाई और रजिस्ट्रार अजय वर्मा ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ के कार्यालय का शुभारंभ किया. पूर्व छात्र इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं. समारोह में डीएवीवी के आईटी, आईआईपीएस, फार्मेसी, बॉटनी स्कूल ऑफ कॉमर्स, आईएमएस सहित विभिन्न अध्ययनशालाओं से पढ़कर निकले स्टूडेंट्स शामिल हुए. समारोह के दूसरे दिन मंगलवार को पूर्व छात्र-छात्राएं अपनी पहले की अध्ययनशालाओं की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होंगे. इसके साथ ही पूर्व छात्र यहां क्लासमेट से मिलेंगे.
![World largest alumni meet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-12-2024/mp-ind-01-alumni-meet-10018_24122024114109_2412f_1735020669_36.jpg)
- NIRF रैंकिंग में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने लगाई छलांग तो IIT इंदौर को लगा झटका
- जानिए क्यों बदला जाएगा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का सिलेबस, तैयारी शुरू
जवाहर नवोदय विद्यालय की एलुमनी मीट में 5 हजार पूर्व छात्र
इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह भी हुआ. इसमें करीब करीब 5 हजार से अधिक पूर्व छात्र 'नवोत्सव 3.0' में शामिल हुए. इस प्रकार ये विश्व की सबसे बड़ी एलुमनी मीट बन गई. वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड ने इसे मान्यता दी है. इस कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश एलुमनी एसोसिएशन ऑफ नवोदय ने किया. इसमें भाग लेने वाले देश के कई राज्यों में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.