इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक महिला को पाकिस्तान से धमकी भरा कॉल आया. कॉल के माध्यम से 80 हजार रुपए की फिरौती मांग गई. कॉलर ने महिला से कहा कि उसका बेटा गैंगरेप की घटना में शामिल है. यदि वह उसे बचाना चाहती है तो 80 हजार रुपये दे दे. जब महिला ने नंबर की जांच की तो वह पाकिस्तान का निकला. इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई हैं. दरअसल, मामला चंदननगर थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके का है. यहां रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका बेटा काम के चलते घर से बाहर गया है, जो दो दिनों से नहीं लौटा है.
महिला पाकिस्तान से आया कॉल
महिला ने बताया कि ''उसके बेटे के संबंध में उसके पास पाकिस्तान के एक नंबर से इंटरनेट कॉल आया., जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने उसके बेटे के गैंगरेप में शामिल होने की बात कहते हुए महिला से 80 हजार रुपयों की मांग की.'' जिसके बाद महिला की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके बेटे की तलाश शुरू की तो, वहां देवास में काम करता हुआ मिला. उससे पूछताछ की गई तो उसने इस तरह के कॉल आने के संबंध में कोई भी जानकारी न होना बताया गया.
पुलिस ने किया केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने फेक ऑडियो बनाए जाने की बात कही है. साथ ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इंदौर जोन 1 के डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि ''इस पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को पकड़ा जाएगा.''