इंदौर। जल संकट का असर अब शहर के शासकीय अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा है, लिहाजा मरीजों को इलाज उपलब्ध होना तो दूर डॉक्टर खुद संक्रमित होने के डर से ड्यूटी ही पूरी नहीं कर पा रहे हैं. इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव अस्पताल में पिछले 15 दिनों से पानी की समस्या आ रही है. जिससे परेशान महिला डॉक्टर्स और स्टाफ महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित से मिली और अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
महाराजा तुकोजीराव अस्पताल में पानी नहीं
इंदौर के सबसे बड़े प्रसूति अस्पताल महाराजा तुकोजी राव हॉस्पिटल में पानी की समस्या को लेकर महिला डॉक्टर व मरीज पिछले 15 दिनों से परेशान हो रहे हैं. कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई बावजूद इसके उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है जिससे परेशान होकर MTH अस्पताल के डाक्टर्स और स्टाफ ने मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर संजय दीक्षित से मिली और अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
हाथ धोने तक का पानी उपलब्ध नहीं
एमटीएच की महिला डॉक्टर अंजली का कहना है कि "एमटीएच अस्पताल में इंदौर ही नहीं बल्कि उसके आसपास के जिले के कई मरीज यहां डिलीवरी व उपचार के लिए आते हैं और ऐसे में डिलीवरी करने के बाद उन्हें हाथ धोने तक का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. कई बार उन्हें शौचालय जाने में भी परेशानी होती है और पानी के अभाव के चलते पूरे अस्पताल के बाथरूम गंदे पड़े हैं. इसी हालात में उन्हें काम करना पड़ रहा है." महिला डॉक्टर नीलम ने बताया कि "देर रात डिलीवरी के समय खून के छींटे उस पर भी आ गए थे जहां पानी नहीं मिलने से उन्हें ऐसी ही हालत में डीन से मिलने आना पड़ा."
ये भी पढ़ें: इंदौर में जलसंकट से बचने के लिए फ्रंट फुट पर आया प्रशासन, अब घरों पर लगाना होगा ये सिस्टम |
अस्पताल के 4 बोर सूखने से बढ़ी परेशानी
मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर संजय दीक्षित का कहना है कि "पानी की समस्या पिछले 10 से 15 दिनों से आ रही है. अस्पताल के 4 बोर सूख गए हैं. इसके पहले पानी पर्याप्त था लेकिन शहर में जल संकट के चलते इंदौर नगर निगम पानी के 4 से 5 टैंकर ही उपलब्ध करा रहा है, जिससे पूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके लिए क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला से बोरवेल करने और महापौर पुष्यमित्र भार्गव से पानी के टैंकर बढ़ाने और दिन की जगह रात में पानी के टैंकर भेजने का निवेदन किया है जो आने वाले कुछ दिनों में यह दोनों समस्याएं हल करने का आश्वासन मिला है."