ETV Bharat / state

मुस्लिमों का धर्मांतरण कराने वाले VHP नेता को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी, जानिए पूरा मामला - Indore VHP leader death threat

बीते दिनों इंदौर में एक साथ कई मुस्लिम महिला-पुरुषों ने हिंदू धर्म अपनाया था. मुस्लिमों का धर्मांतरण करवाने वाले विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा को पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

INDORE VHP LEADER DEATH THREAT
VHP नेता को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 6:14 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के खजराना मंदिर में पिछले दिनों बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया था. इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं जिन लोगों ने मुस्लिम लोगों की हिंदू धर्म में वापसी करवाई थी, यानि जिनकी अगुवाई में कई मुस्लिमों ने हिंदू धर्म अपनाया था, उन्हें अब जान से मारने की धमकी मिली है. इसी कड़ी में उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल करने की बात कही है.

मुस्लिमों का धर्मांतरण कराने वाले VHP नेता को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी (Etv Bharat)

महिला ने गार्ड को दिया धमकी भरा पत्र

ये पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा को एक पत्र मिला है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. वहीं पत्र देने आने वाली एक महिला बुरखा पहने हुई थी. महिला ने प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा के घर के नीचे मौजूद गार्ड को उक्त पत्र पकड़ाकर चली गई. जब गार्ड ने यह पत्र संतोष शर्मा को दिया तो उसमें कुछ लाइन उर्दू में लिखी हुई थी. साथ ही हिंदी में भी कुछ शब्द लिखे हुए थे, जिसमें लिखा था "इन लाइनों को पढ़ लेना तुझे सब समझ आ जाएगा अब नहीं बचेगा." वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा का कहना है कि गार्ड के द्वारा उन्हें बताया गया कि जिस महिला ने गार्ड को पत्र दिया था, उसका कहना था कि उसे श्रीलंका जाना है और आप यह पत्र संतोष शर्मा जी तक पहुंचा देना. इसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि महिला श्रीलंका की थी.

ये भी पढ़ें:

फराह खान बनी सोनाक्षी, मुस्लिम मां-बेटी ने अपनाया सनातन, तलाकशुदा महिला ने की हिंदू लड़के से शादी

नीलोफर बनी निकिता तो अबरार बने अभिषेक, इंदौर में कई लोगों ने इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म

पहले मिल चुकी है सर तन से जुदा करने की धमकी

जैसे ही यह पत्र संतोष शर्मा को मिला, उन्होंने पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय तुकोगंज पुलिस को दी है. वहीं तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ''पिछले दिनों ही विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा के द्वारा बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज से जुड़े हुए लोगों को खजराना मंदिर में हिंदू धर्म में लेकर आए थे और उसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही हैं, पिछले दिनों भी मुंबई और रतलाम के एक संगठन के द्वारा फतवा जारी कर धमकी दी गई थी. वहीं यह तीसरा मामला है जब उन्हें इस तरह से पत्र के माध्यम से धमकी मिली है.''

इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के खजराना मंदिर में पिछले दिनों बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया था. इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं जिन लोगों ने मुस्लिम लोगों की हिंदू धर्म में वापसी करवाई थी, यानि जिनकी अगुवाई में कई मुस्लिमों ने हिंदू धर्म अपनाया था, उन्हें अब जान से मारने की धमकी मिली है. इसी कड़ी में उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल करने की बात कही है.

मुस्लिमों का धर्मांतरण कराने वाले VHP नेता को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी (Etv Bharat)

महिला ने गार्ड को दिया धमकी भरा पत्र

ये पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा को एक पत्र मिला है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. वहीं पत्र देने आने वाली एक महिला बुरखा पहने हुई थी. महिला ने प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा के घर के नीचे मौजूद गार्ड को उक्त पत्र पकड़ाकर चली गई. जब गार्ड ने यह पत्र संतोष शर्मा को दिया तो उसमें कुछ लाइन उर्दू में लिखी हुई थी. साथ ही हिंदी में भी कुछ शब्द लिखे हुए थे, जिसमें लिखा था "इन लाइनों को पढ़ लेना तुझे सब समझ आ जाएगा अब नहीं बचेगा." वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा का कहना है कि गार्ड के द्वारा उन्हें बताया गया कि जिस महिला ने गार्ड को पत्र दिया था, उसका कहना था कि उसे श्रीलंका जाना है और आप यह पत्र संतोष शर्मा जी तक पहुंचा देना. इसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि महिला श्रीलंका की थी.

ये भी पढ़ें:

फराह खान बनी सोनाक्षी, मुस्लिम मां-बेटी ने अपनाया सनातन, तलाकशुदा महिला ने की हिंदू लड़के से शादी

नीलोफर बनी निकिता तो अबरार बने अभिषेक, इंदौर में कई लोगों ने इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म

पहले मिल चुकी है सर तन से जुदा करने की धमकी

जैसे ही यह पत्र संतोष शर्मा को मिला, उन्होंने पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय तुकोगंज पुलिस को दी है. वहीं तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ''पिछले दिनों ही विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा के द्वारा बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज से जुड़े हुए लोगों को खजराना मंदिर में हिंदू धर्म में लेकर आए थे और उसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही हैं, पिछले दिनों भी मुंबई और रतलाम के एक संगठन के द्वारा फतवा जारी कर धमकी दी गई थी. वहीं यह तीसरा मामला है जब उन्हें इस तरह से पत्र के माध्यम से धमकी मिली है.''

Last Updated : Jul 12, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.