ETV Bharat / state

100 दिन के रोड मैप पर मोदी कैबिनेट का फोकस, केंद्रीय मंत्री सावित्री बोलीं-हर वर्ग को पहुंचाएंगे सरकारी लाभ - minister savitri thakur indore - MINISTER SAVITRI THAKUR INDORE

मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद धार सांसद सावित्री ठाकुर इंदौर पहुंची. जहां उन्होंने कहा कि अभी मोदी सरकार का पूरा फोकस 100 दिन के रोडमैप पर है. जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है. पीएम मोदी पूर्व निर्धारित रोड मैप को समय सीमा में पूरा करना चाहते हैं.

minister savitri thakur visit indore
केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर पहुंची इंदौर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 7:37 AM IST

Updated : Jun 15, 2024, 8:04 AM IST

इंदौर। मोदी सरकार 3.0 के शपथ लेने के बाद अब न केवल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि उनकी कैबिनेट का फोकस भी 100 दिन के रोड में पर है. शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों से 100 दिन के रोड में पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए थे. उसी के आधार पर अब कैबिनेट का हर सदस्य सक्रिय नजर आ रहा है. शुक्रवार को इंदौर पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा ''मोदी केबिनेट पहले दिन से ही 100 दिन के रोड मैप को लेकर सक्रिय है इसी को लेकर उनका भी फोकस है.'' Modi Cabinet 100 Day Agenda First Priorities

केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर (Etv Bharat)

निचले स्तर पर मिले सरकारी लाभ

सावित्री ठाकुर ने कहा ''बीते 10 सालों में जो कार्य मोदी सरकार में किए गए हैं उनका लाभ निचले स्तर पर आम जनता तक पहुंचे इसकी कोशिश सरकार कर रही है.'' उन्होंने कहा ''सभी विभागों और सरकार की प्राथमिकता के अनुसार मोदी सरकार ने जो 100 दिन के काम का रोड मैप तैयार किया था उस पर विभाग में काम प्रगति से हो रहा है.'' दरअसल आज मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर पहुंची सावित्री ठाकुर का इंदौर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. सावित्री ठाकुर धार लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद बनी हैं. धार के आदिवासी बहुल वोट बैंक को साधने और महिला आदिवासी संसद के लिहाज से उन्हें मोदी कैबिनेट में स्थान मिला है जो केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री बनाई गई हैं.

ALSO READ

धार में 71.50 प्रतिशत वोटिंग, लोकसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस में कड़ी टक्कर - DHAR LOK SABHA VOTING 2024

बैतूल में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव, एमपी में जहां पड़े श्रीराम के चरण, उन स्थानों का करेंगे विकास - Shree Ram Related Places Develop

राजस्व बढ़ाने की कवायद में मध्य प्रदेश सरकार, रजिस्ट्री को लेकर बड़ा आदेश, खत्म होगा ये अंतर - CM order On Land Registry

100 दिन की कार्य योजना मोदी सरकार का संकल्प

सावित्री ठाकुर ने कहा ''फिलहाल सरकार का फोकस 100 दिन की कार्य योजना पर है. 100 दिन की कार्य योजना में जो बिंदु तय किए गए थे उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात एक करना है, क्योंकि यही मोदी सरकार का संकल्प है.'' उन्होंने कहा ''वह हर कीमत पर पूर्व निर्धारित रोड मैप को समय अनुसार करना चाहते हैं इसलिए उनके साथ पूरी कैबिनेट का फोकस भी रोड मैप पर ही है, जिसे जल्द पूरा कराया जाएगा.'' आदिवासी बच्चों के लिए संभावित योजना के सवाल पर सावित्री ठाकुर ने कहा ''यह योजना आदिवासियों के लिए नहीं बल्कि हर वर्ग के लोगों के लिए है.''

इंदौर। मोदी सरकार 3.0 के शपथ लेने के बाद अब न केवल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि उनकी कैबिनेट का फोकस भी 100 दिन के रोड में पर है. शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों से 100 दिन के रोड में पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए थे. उसी के आधार पर अब कैबिनेट का हर सदस्य सक्रिय नजर आ रहा है. शुक्रवार को इंदौर पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा ''मोदी केबिनेट पहले दिन से ही 100 दिन के रोड मैप को लेकर सक्रिय है इसी को लेकर उनका भी फोकस है.'' Modi Cabinet 100 Day Agenda First Priorities

केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर (Etv Bharat)

निचले स्तर पर मिले सरकारी लाभ

सावित्री ठाकुर ने कहा ''बीते 10 सालों में जो कार्य मोदी सरकार में किए गए हैं उनका लाभ निचले स्तर पर आम जनता तक पहुंचे इसकी कोशिश सरकार कर रही है.'' उन्होंने कहा ''सभी विभागों और सरकार की प्राथमिकता के अनुसार मोदी सरकार ने जो 100 दिन के काम का रोड मैप तैयार किया था उस पर विभाग में काम प्रगति से हो रहा है.'' दरअसल आज मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर पहुंची सावित्री ठाकुर का इंदौर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. सावित्री ठाकुर धार लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद बनी हैं. धार के आदिवासी बहुल वोट बैंक को साधने और महिला आदिवासी संसद के लिहाज से उन्हें मोदी कैबिनेट में स्थान मिला है जो केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री बनाई गई हैं.

ALSO READ

धार में 71.50 प्रतिशत वोटिंग, लोकसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस में कड़ी टक्कर - DHAR LOK SABHA VOTING 2024

बैतूल में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव, एमपी में जहां पड़े श्रीराम के चरण, उन स्थानों का करेंगे विकास - Shree Ram Related Places Develop

राजस्व बढ़ाने की कवायद में मध्य प्रदेश सरकार, रजिस्ट्री को लेकर बड़ा आदेश, खत्म होगा ये अंतर - CM order On Land Registry

100 दिन की कार्य योजना मोदी सरकार का संकल्प

सावित्री ठाकुर ने कहा ''फिलहाल सरकार का फोकस 100 दिन की कार्य योजना पर है. 100 दिन की कार्य योजना में जो बिंदु तय किए गए थे उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात एक करना है, क्योंकि यही मोदी सरकार का संकल्प है.'' उन्होंने कहा ''वह हर कीमत पर पूर्व निर्धारित रोड मैप को समय अनुसार करना चाहते हैं इसलिए उनके साथ पूरी कैबिनेट का फोकस भी रोड मैप पर ही है, जिसे जल्द पूरा कराया जाएगा.'' आदिवासी बच्चों के लिए संभावित योजना के सवाल पर सावित्री ठाकुर ने कहा ''यह योजना आदिवासियों के लिए नहीं बल्कि हर वर्ग के लोगों के लिए है.''

Last Updated : Jun 15, 2024, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.