इंदौर : इंदौर में बढ़ते ट्रैफिक को संभालने के लिए पुलिस अलग-अलग जतन कर रही है. इसी कड़ी में ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ने के बाद तत्काल संबंधित व्यक्ति का चालान कट जाएगा. इसको लेकर मुहिम की शुरुआत हो गई है. एक वाहन चालक ने एक चौराहे पर सिग्नल तोड़ा तो उसका अगले चौराहे पर चालान काट दिया गया. इंदौर पुलिस को उम्मीद है कि इससे शहर के ट्रैफिक में सुधार होगा.
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुआ निर्णय
पिछले दिनों इंदौर के ट्रैफिक को सुधारने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कई बार ई-चालान काटने के बाद भी वाहन चालक भरता नहीं है. अतः ई-चालान काटने के बाद उसकी तत्काल भरपाई संबंधित वाहन चालक से करवा ली जाए. इसको लेकर योजना बनाई गई. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में ही यह निर्णय लिया था कि यदि कोई भी वाहन चालक किसी चौराहे पर सिग्नल को तोड़ता है तो उसका अगले चौराहे पर चालान काट दिया जाएगा.
- इंदौर पुलिस ने सड़क पर कुचल दिए बिगड़ैल रईसजादों के अरमान, लोगों ने लिए मजे
- इंदौर डांसिंग कॉप रंजीत की पहल, पुलिसकर्मियों ने गरीब बच्चों को होटल में कराया भोजन
इंदौर के सभी चौराहों पर शुरू होगा रियल टाइम ई-चालान
कलेक्टर के निर्देश के बाद इंदौर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा इंदौर के रसोमा चौराहा, गीता भवन चौराहा सहित अन्य जगहों पर सिग्नल तोड़ने वालों के खिलाफ मुहिम की शुरुआत कर दी गई है. इसी कड़ी में रविवार को एलआईजी चौराहे पर एक कार चालक ने जब सिग्नल तोड़ा तो एमआर 9 चौराहे पर उसका चालान काट दिया गया. ये कार्रवाई रियल टाइम चालानी कार्रवाई के रूप में हुई. इंदौर ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी का कहना है "यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी विभिन्न चौराहा पर शुरू की जाएगी. अभी जहां पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कैमरे लगे हुए हैं, उन चौराहे पर कार्रवाई की शुरुआत की गई है."