ETV Bharat / state

इंदौर पैथोलॉजी लैब में चोरी का आरोपी धरा गया, खुद के इलाज और कर्ज चुकाने के लिए किया गलत काम - Indore Theft For Treatment - INDORE THEFT FOR TREATMENT

इंदौर के लसूड़िया थाना पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही को पकड़ा जिसके बाद बताया गया कि आरोपी ने पूछताछ में कई खुलासे किए है. इसके साथ ही आरोपी के घर से पैसे भी जब्त किए गए हैं.

INDORE THIEF ACCUSED CAUGHT
चोरी के आरोप में पुलिस ने किया युवक को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 7:10 PM IST

इंदौर: लसूड़िया थाना पुलिस ने एक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में इस मामले को लेकर कई खुलासे भी सामने आए हैं. बता दें कि बीते दिनों चेहरे पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहन एक पैथोलॉजी लैब में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें लाखों रुपए की चोरी की गई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

चोरी के आरोपी ने किए कई खुलासे (ETV Bharat)

पूछताछ में हुए बड़े खुलासे

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह खुद की बीमारी का इलाज कराने और मकान के कर्ज को उतारने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने कहा कि वह खुद हार्ट पेशेंट है और उज्जैन में न्यूरोलॉजिस्ट के पास वह इलाज कराने गया था. बीमारी के कारण लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं, जिससे परेशान होकर उसने चोरी करने का प्लान तैयार किया था.

बता दें कि युवक पर 4 लाख 35 हजार नकद चोरी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में 23 अगस्त को फरियादी सफदर नदीम ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में एक युवा फेस मास्क पहने चोरी करते नजर आया, लेकिन मास्क की वजह से पहचान नहीं हो पा रही थी. इसके बाद टेक्निकल आधार पर आरोपी की पहचान की गई और संदेही लक्ष्मी नारायण उर्फ लच्छू पिता गेंदालाल चौहान को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें:

इंदौर में युवक ने कार लोन खत्म करने के लिए रची हैरान करने वाली साजिश, आखिरकार पकड़ा गया

चोरी करने आए चोरों ने पहले मैगी बनाकर खाई, फिर किया ऐसा बड़ा कांड, देख लोगों के उड़े होश

कूलर से जब्त किए गए पैसे

चोरी करने के बाद आरोपी ने पैसों को अपने घर के कूलर में छुपा दिया था. आरोपी के निशान देही पर उसके घर के कूलर से रुपए जब्त कर लिए गए हैं. बताया गया कि पूर्व में भी आरोपी पर नकबजनी और अन्य मामले दर्ज हैं. वहीं, डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि "23 अगस्त को फरियादी सफदर नदीम ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि स्कीम नम्बर 78 में मीरा न्यूरो के हॉस्पिटल में पैथोलॉजी लैब संचालित करते हैं. जिसमें चोरी की घटना हुई है और नगदी रुपए चोरी किए गए हैं. इस मामले में जांच करते हुए आरोपी को पकड़ा गया है और पूछताछ जारी है."

इंदौर: लसूड़िया थाना पुलिस ने एक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में इस मामले को लेकर कई खुलासे भी सामने आए हैं. बता दें कि बीते दिनों चेहरे पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहन एक पैथोलॉजी लैब में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें लाखों रुपए की चोरी की गई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

चोरी के आरोपी ने किए कई खुलासे (ETV Bharat)

पूछताछ में हुए बड़े खुलासे

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह खुद की बीमारी का इलाज कराने और मकान के कर्ज को उतारने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने कहा कि वह खुद हार्ट पेशेंट है और उज्जैन में न्यूरोलॉजिस्ट के पास वह इलाज कराने गया था. बीमारी के कारण लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं, जिससे परेशान होकर उसने चोरी करने का प्लान तैयार किया था.

बता दें कि युवक पर 4 लाख 35 हजार नकद चोरी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में 23 अगस्त को फरियादी सफदर नदीम ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में एक युवा फेस मास्क पहने चोरी करते नजर आया, लेकिन मास्क की वजह से पहचान नहीं हो पा रही थी. इसके बाद टेक्निकल आधार पर आरोपी की पहचान की गई और संदेही लक्ष्मी नारायण उर्फ लच्छू पिता गेंदालाल चौहान को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें:

इंदौर में युवक ने कार लोन खत्म करने के लिए रची हैरान करने वाली साजिश, आखिरकार पकड़ा गया

चोरी करने आए चोरों ने पहले मैगी बनाकर खाई, फिर किया ऐसा बड़ा कांड, देख लोगों के उड़े होश

कूलर से जब्त किए गए पैसे

चोरी करने के बाद आरोपी ने पैसों को अपने घर के कूलर में छुपा दिया था. आरोपी के निशान देही पर उसके घर के कूलर से रुपए जब्त कर लिए गए हैं. बताया गया कि पूर्व में भी आरोपी पर नकबजनी और अन्य मामले दर्ज हैं. वहीं, डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि "23 अगस्त को फरियादी सफदर नदीम ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि स्कीम नम्बर 78 में मीरा न्यूरो के हॉस्पिटल में पैथोलॉजी लैब संचालित करते हैं. जिसमें चोरी की घटना हुई है और नगदी रुपए चोरी किए गए हैं. इस मामले में जांच करते हुए आरोपी को पकड़ा गया है और पूछताछ जारी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.