ETV Bharat / state

इंदौर में चाय पर सियासत, कांग्रेसियों ने फोकट में ली चुस्कियां तो बीजेपी को मिला मौका - Indore tea Politics - INDORE TEA POLITICS

इंदौर में चाय पर राजनीति जारी है. कांग्रेस और भाजपा दोनों चाय के मुद्दे पर एक-दूसरे को घेर रहे हैं. ऐसा ही मामला शहर के लीगल चौराहे पर सार्वजनिक हुआ. जहां कांग्रेसी नेताओं ने एक चाय की दुकान पर चाय पीने के बाद चाय वाले का पेमेंट ही नहीं किया. खबर पाते ही भाजपा नेता ने मौके पर पहुंच कर चाय वाले का पेमेंट किया और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.

INDORE TEA POLITICS
इंदौर में चाय पर सियासत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 4:12 PM IST

इंदौर। सोमवार को युगपुरुष धाम आश्रम में अनाथ बच्चों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई. शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव प्रदेश, प्रवक्ता अमित चौरसिया, संतोष सिंह गौतम, मुकेश यादव समेत करीब दो दर्जन नेताओं ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आश्रम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के बाद रीगल चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर सभी ने चाय पी. चाय वाले के मुताबिक "करीब 23 चाय और एक पानी की बोतल कांग्रेसियों ने ली. लेकिन इसका पेमेंट नहीं किया."

कांग्रेसियों ने फोकट में ली चुस्कियां तो बीजेपी को मिला मौका (ETV BHARAT)

बीजेपी नेता ने चाय वाले का पेमेंट किया, कांग्रेस पर तंज कसा

आरोप है कि सारे कांग्रेसी चाय पीने के बाद बगैर भुगतान किए चले गए. चाय दुकानदार मुकेश के मुताबिक "चाय पीने के बाद किसी भी कांग्रेसी की जेब से पेमेंट के लिए ₹1 नहीं निकला." चाय वाला कांग्रेसी ग्राहकों को ढूंढता रहा लेकिन तब तक वे जा चुके थे. इधर, जब ये मामला गर्माया तो भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा तत्काल रीगल चौराहे पर जाकर चाय वाले को कांग्रेसी चाय का पेमेंट करने पहुंचे. इस मामले में सलूजा का कहना है "भाजपा के प्रधानमंत्री चाय वाले हैं. इसलिए कांग्रेसी नेताओं को चाय वालों से भी नफरत है."

अनाथ बच्चों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस आक्रामक (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय के कारण इंदौर कांग्रेस संगठन में फिर भूचाल, जानिए-रसगुल्लों का स्वाद कैसे हुआ फीका

BJP ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को क्यों बताया छिछौरा

कांग्रेस नेता ने आरोप नकारे, बीजेपी को घेरा

वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव का कहना है "चाय वाले के पास रोज ही हम लोग चाय पीते हैं. गलती से पैसे देना भूल गए. ये कहना गलत है कि कोई भी यहां से कभी बिना पेमेंट के गया हो, क्योंकि चाय वाला मेरा परिचित है. बीजेपी को तो मौका चाहिए कांग्रेस पर निशाना साधने का." दरअसल, बीजेपी हमेशा मूल मुद्दे से भटकाने के प्रयास में रहती है. इसलिए बीजेपी वालों को चाहिए कि शहर के मूल मुद्दों पर बात करे. बेमतलब का प्रचार पाने का तरीका बीजेपी वाले छोड़ें.

इंदौर। सोमवार को युगपुरुष धाम आश्रम में अनाथ बच्चों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई. शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव प्रदेश, प्रवक्ता अमित चौरसिया, संतोष सिंह गौतम, मुकेश यादव समेत करीब दो दर्जन नेताओं ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आश्रम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के बाद रीगल चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर सभी ने चाय पी. चाय वाले के मुताबिक "करीब 23 चाय और एक पानी की बोतल कांग्रेसियों ने ली. लेकिन इसका पेमेंट नहीं किया."

कांग्रेसियों ने फोकट में ली चुस्कियां तो बीजेपी को मिला मौका (ETV BHARAT)

बीजेपी नेता ने चाय वाले का पेमेंट किया, कांग्रेस पर तंज कसा

आरोप है कि सारे कांग्रेसी चाय पीने के बाद बगैर भुगतान किए चले गए. चाय दुकानदार मुकेश के मुताबिक "चाय पीने के बाद किसी भी कांग्रेसी की जेब से पेमेंट के लिए ₹1 नहीं निकला." चाय वाला कांग्रेसी ग्राहकों को ढूंढता रहा लेकिन तब तक वे जा चुके थे. इधर, जब ये मामला गर्माया तो भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा तत्काल रीगल चौराहे पर जाकर चाय वाले को कांग्रेसी चाय का पेमेंट करने पहुंचे. इस मामले में सलूजा का कहना है "भाजपा के प्रधानमंत्री चाय वाले हैं. इसलिए कांग्रेसी नेताओं को चाय वालों से भी नफरत है."

अनाथ बच्चों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस आक्रामक (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय के कारण इंदौर कांग्रेस संगठन में फिर भूचाल, जानिए-रसगुल्लों का स्वाद कैसे हुआ फीका

BJP ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को क्यों बताया छिछौरा

कांग्रेस नेता ने आरोप नकारे, बीजेपी को घेरा

वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव का कहना है "चाय वाले के पास रोज ही हम लोग चाय पीते हैं. गलती से पैसे देना भूल गए. ये कहना गलत है कि कोई भी यहां से कभी बिना पेमेंट के गया हो, क्योंकि चाय वाला मेरा परिचित है. बीजेपी को तो मौका चाहिए कांग्रेस पर निशाना साधने का." दरअसल, बीजेपी हमेशा मूल मुद्दे से भटकाने के प्रयास में रहती है. इसलिए बीजेपी वालों को चाहिए कि शहर के मूल मुद्दों पर बात करे. बेमतलब का प्रचार पाने का तरीका बीजेपी वाले छोड़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.