इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बैंक कर्मी महिला ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना जब मृतका के परिजनों को लगी तो वह जिला अस्पताल पहुंचे और मृतिका के पति सहित अन्य लोगों की जमकर पिटाई करते हुए कार के कांच फोड़ दिए. पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे ही मामले में मायके वालों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.
बैंक में नौकरी करती थी मृतका
पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के परस्पर कॉलोनी में रहने वाली अंकिता जायसवाल ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अंकिता बैंक में नौकरी करती थी. उसका पति प्रणय भी बैंक में नौकरी करता है. दोनों की शादी 2021 में हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगे. दोनों के परिजन लगातार उन्हें समझ रहे थे, लेकिन इसी बीच अंकिता ने किसी बात को लेकर आत्मघाती कदम उठा लिया.
अस्पताल में पति व अन्य की पिटाई
घटना के तकरीबन 2 घंटे बाद अंकिता के मायके वालों को पति प्रणय व अन्य ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. मायके वाले जब जिला अस्पताल पर पहुंचे तो अंकिता की मौत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पति प्रणय जायसवाल और उसके घर वालों की पिटाई कर दी. इस दौरान नाराज परिजनों ने गाड़ी के कांच भी छोड़ दिए. प्रणय व उसके परिवार वालों ने अस्पताल में घुसकर जान बचाई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Also Read: |
मायके वालों ने हत्या के लगाए आरोप
मृतिका अंकिता के परिजनों ने सास, ससुर और पति पर हत्या के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ''आए दिन पति और सास-ससुर द्वारा लाखों रुपया दहेज के रूप में मांगा जा रहा था. इन्हीं सब बातों से संभवत अंकिता परेशान थी. साथ ही अंकिता को लगातार जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. यहां तक कि घटना की सूचना हमें 2 घंटे के बाद दी. ऐसा अनुमान है कि मृतक की हत्या कर उसे आत्महत्या में तब्दील करने का प्रयास किया गया है. इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए.'' बताया जा रहा है कि अंकिता के पिता खरगोन के रहने वाले हैं और वह अनाज के कारोबारी हैं. पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता का कहना है कि ''पूरे मामले में मृतका के मायके वालों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.''
आत्महत्या कोई समाधान नहीं है
यदि आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी मित्र के बारे में चिंतित हैं. तो आप स्नेहा फाउंडेशन को कॉल कर सकते हैं, जहां कोई न कोई आपकी बात सुनने के लिए हमेशा मौजूद रहता है. 04424640050 (24x7 उपलब्ध) .साथ ही आप टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन पर भी बात कर सकते हैं. 9152987821, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है. क्योंकि जान है तो जहान है.