इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में संचालित एक कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है. ये मामला विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रेस्टीज कॉलेज का है. जहां छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई छात्र घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, इस घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस विवाद में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़े छात्र
इस मारपीट में एक छात्र को गंभीर चोट लगी है. घटना शुक्रवार रात की है, जहां कॉलेज में किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. जानकारी के मुताबिक बातचीत के बाद इस पूरे वारदात में आरोपी छात्रों ने धारदार हथियारों से दूसरे गुट के एक छात्र और उसके दोस्तों पर हमला बोला दिया. इस मारपीट में एक छात्र को आंख में गंभीर चोट आई हैं.
मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस मारपीट में छात्र संघ के कुछ कार्यकर्ताओं के होने की भी बात सामने आई है. फिलहाल घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे, वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्जकर वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस ने बताया कि प्रेस्टीज कॉलेज में किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिससे कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामले में एक एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, इंदौर में इस तरह के मारपीट के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. अब देखने वाली बात ये है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.