ETV Bharat / state

इंदौर में कॉलेज प्रोग्राम के दौरान चले लात, घूंसे और धारदार हथियार, कई छात्र बुरी तरह जख्मी - student dispute in Prestige College

इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रेस्टीज कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इस मारपीट में कई छात्र घायल हैं. मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

indore student dispute inprestige college
इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में हुआ बड़ा बवाल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 2:08 PM IST

इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में हुआ बड़ा बवाल

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में संचालित एक कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है. ये मामला विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रेस्टीज कॉलेज का है. जहां छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई छात्र घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, इस घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस विवाद में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़े छात्र

इस मारपीट में एक छात्र को गंभीर चोट लगी है. घटना शुक्रवार रात की है, जहां कॉलेज में किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. जानकारी के मुताबिक बातचीत के बाद इस पूरे वारदात में आरोपी छात्रों ने धारदार हथियारों से दूसरे गुट के एक छात्र और उसके दोस्तों पर हमला बोला दिया. इस मारपीट में एक छात्र को आंख में गंभीर चोट आई हैं.

मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस मारपीट में छात्र संघ के कुछ कार्यकर्ताओं के होने की भी बात सामने आई है. फिलहाल घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे, वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्जकर वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

दुर्लभ कश्यप बनने की चाहत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, भाजपा नेता की हत्या का भी है आरोप

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग : इंदौर में युवक-युवती की गोली मारकर हत्या के बाद सुसाइड, आखिरी मैसेज में क्या लिखा

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पुलिस ने बताया कि प्रेस्टीज कॉलेज में किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिससे कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामले में एक एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, इंदौर में इस तरह के मारपीट के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. अब देखने वाली बात ये है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.

इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में हुआ बड़ा बवाल

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में संचालित एक कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है. ये मामला विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रेस्टीज कॉलेज का है. जहां छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई छात्र घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, इस घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस विवाद में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़े छात्र

इस मारपीट में एक छात्र को गंभीर चोट लगी है. घटना शुक्रवार रात की है, जहां कॉलेज में किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. जानकारी के मुताबिक बातचीत के बाद इस पूरे वारदात में आरोपी छात्रों ने धारदार हथियारों से दूसरे गुट के एक छात्र और उसके दोस्तों पर हमला बोला दिया. इस मारपीट में एक छात्र को आंख में गंभीर चोट आई हैं.

मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस मारपीट में छात्र संघ के कुछ कार्यकर्ताओं के होने की भी बात सामने आई है. फिलहाल घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे, वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्जकर वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

दुर्लभ कश्यप बनने की चाहत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, भाजपा नेता की हत्या का भी है आरोप

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग : इंदौर में युवक-युवती की गोली मारकर हत्या के बाद सुसाइड, आखिरी मैसेज में क्या लिखा

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पुलिस ने बताया कि प्रेस्टीज कॉलेज में किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिससे कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामले में एक एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, इंदौर में इस तरह के मारपीट के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. अब देखने वाली बात ये है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.

Last Updated : Apr 7, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.