इंदौर : सोमवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे. यहां से वह उज्जैन के लिए रवाना हो गए. सोनू सूद बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अपनी नई फिल्म का प्रमोशन शुरू करेंगे. इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी. इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी. गौरतलब है कि कोरोना काल में सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की थी. तभी से वह आम लोगों में बहुत लोकप्रिय हो गए.
फिल्म 'फतेह' के लिए इंदौर पहुंचे फिल्म एक्टर सोनू सूद
फिल्म एक्टर सोनू सूद अपनी नई फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन के लिए इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी आने वाली मूवी के बारे में बताया "यह फिल्म सायबर फ्रॉड पर है. इसमें एक्शन का तड़का भी है. फिल्म के प्रमोशन के लिए उज्जैन को चुना गया है." वहीं, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को लेकर उनका कहना है "मुझे जानकारी नहीं लेकिन हमारे देश में कई धर्म हैं और गर्व है कि मैं हिंदू हूं. सभी धर्म का सम्मान भी करना चाहिए."
- "भारत में AI के बाद अब HI की जरूरत", बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा
- 'मंदिर हो या मस्जिद, राष्ट्रगान जरुरी', बाबा बागेश्वर का ईटीवी भारत पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध
सोनू सूद का कहना है "देश में शांति का माहौल जरूरी है. बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर सभी हिंदुओं को आवाज उठाना चाहिए." वहीं, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ब्रजिंदर परवाना द्वारा दी गई धमकी को लेकर सोनू सूद ने कहा "मुझे जानकारी नहीं लेकिन देश में इस तरह की धमकी देना ठीक नहीं."