ETV Bharat / state

बेटी को मैसेज भेजकर लिखा 'सुसाइड के लिए मैं ही जिम्मेदार', सेक्युरिटी एजेंसी संचालक ने जान दी - indore old man suicide - INDORE OLD MAN SUICIDE

इंदौर में सेक्युरिटी एजेंसी संचालित करने वाले 65 साल के बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया. इससे पहले उन्होंने अपनी बेटी को मैसेज किया. सुसाइड का कारण पता लगाने की कोशिश में पुलिस जुटी है.

indore old man suicide
सेक्युरिटी एजेंसी संचालक ने जान दी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 12:14 PM IST

इंदौर। विजयनगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने सुसाइड करने से पहले अपनी बेटी को मैसेज भी किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार 65 वर्षीय विजय शुक्ला ने अपने ही घर में आत्महत्या की. मौके पर लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक भी पड़ी मिली. सुसाइड से पहले उन्होंने अपने बेटी को मैसेज में लिखा "इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं."

सुसाइड का कारण पता नहीं चला

पुलिस ने डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि ऐसी क्या वजह रही कि बुजुर्ग को सुसाइड करनी पड़ी. विजय शुक्ला सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी संचालित करते थे. उनका एक बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा-बहू उन्हीं के साथ रहते हैं. जिस समय उन्होंने सुसाइड किया उस दौरान अपने कमरे में बहू-बेटे सो रहे थे. आवाज सुनकर बेटा-बहू मौके पर पहुंचे तो पिता को मृत पाया.

ALSO READ:

'मुझे मरने पर किया विवश, मैं जा रही हूं', मुरैना में नवविवाहिता की मौत का सुसाइड नोट से खुलासा

रेलवे स्टेशन पर महिला ने दी जान, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस

पुलिस ने परिजनों व परिचितों के लिए बयान

इसके बाद बहू ने इसकी सूचना पुलिस व अन्य परिजनों को दी. मृतक के मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. फोन की जांच करने पर पुलिस ने देखा कि उन्होंने मरने से पहले अपनी बेटी को मैसेज भेजा था. उन्होंने सुसाइड क्यों किया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विजय शुक्ला की एक दिन पहले तक किन-किन लोगों से मुलाकात हुई और उनसे क्या बात हुई.

इंदौर। विजयनगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने सुसाइड करने से पहले अपनी बेटी को मैसेज भी किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार 65 वर्षीय विजय शुक्ला ने अपने ही घर में आत्महत्या की. मौके पर लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक भी पड़ी मिली. सुसाइड से पहले उन्होंने अपने बेटी को मैसेज में लिखा "इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं."

सुसाइड का कारण पता नहीं चला

पुलिस ने डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि ऐसी क्या वजह रही कि बुजुर्ग को सुसाइड करनी पड़ी. विजय शुक्ला सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी संचालित करते थे. उनका एक बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा-बहू उन्हीं के साथ रहते हैं. जिस समय उन्होंने सुसाइड किया उस दौरान अपने कमरे में बहू-बेटे सो रहे थे. आवाज सुनकर बेटा-बहू मौके पर पहुंचे तो पिता को मृत पाया.

ALSO READ:

'मुझे मरने पर किया विवश, मैं जा रही हूं', मुरैना में नवविवाहिता की मौत का सुसाइड नोट से खुलासा

रेलवे स्टेशन पर महिला ने दी जान, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस

पुलिस ने परिजनों व परिचितों के लिए बयान

इसके बाद बहू ने इसकी सूचना पुलिस व अन्य परिजनों को दी. मृतक के मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. फोन की जांच करने पर पुलिस ने देखा कि उन्होंने मरने से पहले अपनी बेटी को मैसेज भेजा था. उन्होंने सुसाइड क्यों किया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विजय शुक्ला की एक दिन पहले तक किन-किन लोगों से मुलाकात हुई और उनसे क्या बात हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.