इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद इंदौर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संपर्क विभाग की पहली बैठक हो रही है. बैठक में राष्ट्रीय स्तर के कई पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. इनमें सह संपर्क प्रमुख सुनील देशपांडे और रमेश पप्पाजी भी हैं. इनके अलावा संघ के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सर कार्यवाह डॉ.कृष्णगोपाल और राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल भी शामिल हो रहे हैं. संघ ने इस बैठक को काफी गोपनीय रखा है. मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बैठक के 20 बिंदुओं को रखा जाएगा
संघ से जुड़े सूत्र बताते हैं कि आरएसएस के संपर्क विभाग की ये अति महत्वपूर्ण बैठक है. बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क विभाग के कई पदाधिकारी भाग लेने के लिए इंदौर पहुंच चुके हैं. संपर्क विभाग की पहली बार इस तरह की बड़ी बैठक इंदौर में आयोजित हो रही है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं संपर्क विभाग से संबंधित 20 बिंदु इस बैठक में रखे गए हैं. बैठक में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी देशभर से आए संपर्क विभाग के पदाधिकारियों को विभिन्न तरह की जानकारी देंगे.
ALSO READ: RSS को समझने में सरकार को क्यों लगे 50 साल, हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को छूट दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- मैं आरएसएस का प्रशंसक भी और... |
संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी इंदौर पहुंचे
बता दें कि संपर्क विभाग का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अहम रोल होता है. संपर्क विभाग के कार्यकर्ता ही समाज के अलग-अलग प्रबुद्धजन और लोगों से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विभिन्न गतिविधियों से जोड़ते हैं. इसी को देखते हुए संपर्क विभाग के पदाधिकारियों से राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी चर्चा करेंगे और संपर्क विभाग के विस्तार को लेकर आगामी योजना बनाएंगे. बैठक का समापन 4 अगस्त को होगा. वहीं, स्थानीय संघ के पदाधिकारियों ने बैठक की पूरी तैयारियां कर ली हैं.