इंदौर। शहर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर को लेकर इंदौर पुलिस तैयार है. पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अफसरों की बैठक ली. गेर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरा प्लान बनाया गया. गेर में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को पुलिस तैयार है. बता दें कि इंदौर में परंपरागत गेर का इतिहास डेढ़ सौ साल पुराना है. इंदौर की गेर को विश्व पटल पर ले जाने के लिए इंदौर प्रशासन कई तरह की तैयारी करने में जुटा हुआ है.
गेर की सुरक्षा के लिए डेढ़ हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
जिला प्रशासन ने गेर निकालने के लिए गाइडलाइन जारी की है. गेर में किसी तरह का हुडदंग ना हो, इसको लेकर इंदौर पुलिस द्वारा शुक्रवार को बैठक की गई. इसमें इंदौर शहर के पुलिस अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारी सम्मिलित हुए. पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि गेर में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. गेर की सुरक्षा के लिए 1500 से अधिक पुलिस जवान विभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर देखने के लिए अब बुकिंग सुविधा, लाइव टेलीकास्ट भी होगा |
हथियार मिलने पर होगी रासुका की कार्रवाई
इसके साथ ही गेर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. बता दें कि गेर में कुछ लोग नशे में हुड़दंग करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. गेर में यदि किसी व्यक्ति के पास हथियार मिला तो उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पुलिस कमिश्नर ने पिछले दिनों गेर के आयोजकों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कोई भी गतिविधि ऐसी नहीं की जाए, जिससे शहरवासियों को कोई दिक्कत हो. गेर को हर्ष उल्लास के साथ निकालें लेकिन हुड़दंग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.