इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले कुछ दिनों से लगातार वाहन चोरी की वारदात सामने आ रही थी. इसी कड़ी में जूनी और भवरकुंआ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धार जिले के बाग टांडा के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. जो आर्डर मिलने पर विभिन्न क्षेत्रों से महंगी बाइक चुराकर सस्ते दामों पर उन्हें ऑर्डर देने वाले को बेच दिया करते थे. बता दें कि वे चोरी की बाइकों को इंदौर भोपाल के साथ ही गुजरात व अन्य क्षेत्रों में भी सस्ते दामों पर बेचा करते थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. आने वाले दिनों में आरोपी कुछ और भी खुलासे कर सकते हैं.
पुलिस ने गस्त के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा
इंदौर के भंवरकुआं और जूनी पुलिस ने गस्त के दौरान दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया और उनके पूछताछ की जा रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों ने अन्य दो साथियों के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चारों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान वाहन चोरी करने की वारदातों को कबूल किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मौके से 25 से 30 चोरी की बाइकों को जब्त किया है. जिसमें कई महंगी बाइकें भी शामिल हैं.
डिमांड पर चोर करते थे बाइक चोरी
ये चोर डिमांड पर चुनिंदा बाइकों को चोरी करने का काम करते थे और चोरी करने के बाद धार जिले में सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे. चोरों ने बताया कि वे कुछ गाड़ियों को गुजरात में भी ले जाकर बेचा करते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 लाख रुपए कीमत की बाइकों को बरामद किया है. वहीं आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही चोरी की बाइक खरीदने वालों की भी तलाश की जा रही है.
यहां पढ़ें... सिंगरौली पुलिस की गिरफ्त में आए 7 'मास्टर चोर', कब्जे से 12 लाख की 12 बाइकें बरामद शहडोल में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, झोलाछाप डॉक्टर दवाइयां नहीं बेच रहे थे चोरी की बाइक |
ऑनलाइन व इंस्टाग्राम पर बेचते से चोरी की बाइकें
पुलिस ने इस पूरे मामले में बाग टांडा के रहने वाले संजय, सुरेश, विजय और दिनेश को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी बाइकों को बेचने के लिए ऑनलाइन व सोशल मीडिया का उपयोग करते थे. वे इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरह की बाइकों की फोटो डालते थे और इस दौरान यदि कोई खरीदार इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे संपर्क करता था, तो वह फिर इंदौर सहित अन्य शहरों में जाकर उस तरह की बाइक को चुराकर संबंधित व्यक्ति को बेच दिया करते थे. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और फरियादी भी आरोपियों की शिकायत लेकर पुलिस के पास आ सकते हैं.