इंदौर। शहर के चंदननगर क्षेत्र के रहने वाले जौहर अली कुतुबुद्दीन ने पुलिस जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ वर्ष पूर्व वह कुवैत में शेफ का काम करता था. उसका अपनी पहली पत्नी से विवाद हो गया था. उसकी अनुमति लेकर दोनों अलग हो गए. इस दौरान उसने बोहरा समाज की मेट्रोमोनियल साइट से निकाह के लिए लड़की सर्च की. इसी बीच उसकी पहचान मेट्रिमोनियल साइट पर नागपुर की रहने वाली मुनीरा कांचवाला से संपर्क हुआ. दोनों के बीच बातचीत होती रही और यही दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.
दोनों ने शादी की, फिर पति कुवैत चला गया
इस बीच मुनीरा ने जौहर अली को शादी का प्रस्ताव रखा. जौहर अली ने भी स्वीकार कर लिया. इस बीच मुनीर अपनी बच्चों की स्कूल फीस के नाम पर रुपए लेती रही. कुछ वर्षों बाद जौहर अली 2017 में इंदौर आए और मुनीर भी नागपुर से इंदौर पहुंची. दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. कुछ दिनों तक साथ में रहने के बाद जौहर अली फिर से कुवैत चले गए और अपना काम चालू कर दिया. इस बीच मुनीर को वह लाखों रुपए घर खर्च के नाम पर देते रहे. वहीं कुछ दिनों बाद वह अपनी नौकरी छोड़कर इंदौर आ गए और इन्होंने मुनीर के दोनों बेटों के साथ मिलकर यहां पर कैटरिंग का बिजनेस भी शुरू कर दिया.
ALSO READ: ऐसी होती है मां की ममता .. बच्चे को अपने पास रखने के लिए बिजनेस पति के नाम कर दिया हनीमून के लिए केरल व गोवा की जगह अयोध्या-वाराणसी ले गया पति, अब तलाक की नौबत |
सौतेले बेटों पर सामान हड़पने का आरोप
इधर, मुनीर के दोनों बेटों ने किसी तरह का काम में हाथ नहीं बटाया, जिसके चलते बिजनेस पूरी तरह फेल हो गया. इस बीच काम धंधे की तलाश में जौहर अली फिर से कुवैत चले गए. इसके बाद मुनीर और इसके बेटों ने घर में रखा सारा कैटरिंग का सामान और लाखों रुपए की ब्रांडेड घड़ियां और घरेलू सामान बेचकर मुनीर नागपुर चली गई और जौहर अली को यह बोल दिया कि उसने दूसरी शादी कर ली है. अब उससे संपर्क करने की कोशिश ना की जाए. जब खुद को ठगा महसूस किया तो उसने पुलिस की शरण ली.