ETV Bharat / state

चुंगी कर नहीं मिला तो जनता पर थोप दिया दुगुना टैक्स, कांग्रेस 6 अगस्त को विरोध में करेगी आंदोलन - Indore nagar nigam increased tax

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 1:15 PM IST

इंदौर नगर निगम ने जल व प्रॉपर्टी कर में वृद्धि कर दी है. जिससे जनता में नाराजगी है. वहीं इस फैसले का कांग्रेस लगातार विरोध कर वहीं है. कांग्रेस 6 अगस्त को बढ़ाए गए कर के विरोध में आंदोलन करेगी.

INDORE NAGAR NIGAM INCREASED TAX
नेता प्रतिपक्ष ने कहा इंदौर नगर निगम सबसे भ्रष्ट निगम है (ETV Bharat)

इंदौर: प्रदेश में जन सुविधा के नाम पर सर्वाधिक टैक्स लगाए जाने को लेकर इंदौर नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध का ऐलान किया है. 6 अगस्त को होने वाले इस आंदोलन में कांग्रेस के तमाम नेता नगर निगम के फैसले का विरोध करेंगे, वहीं कांग्रेस का आरोप है कि नगर निगम राज्य सरकार पर बकाया चुंगी कर नहीं ले पा रही है. जिसके बदले में जनता पर दुगुना टैक्स थोप दिया गया है.

निगम टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन (ETV Bharat)

इंदौर नगर निगम सबसे भ्रष्ट है: नेता प्रतिपक्ष

दरअसल इंदौर नगर निगम परिषद ने हाल ही में अपने बजट में संपत्ति कर और जलकर पर टैक्स वृद्धि की घोषणा की है. जिसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने इस मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि "इंदौर नगर निगम पानी की सप्लाई 15 दिन के लिए करती है, जबकि टैक्स पूरे महीने के हिसाब से ले रही है. जहां 90% लोगों को साफ पानी नहीं मिलता. शहर की सड़कों पर हर जगह गड्ढे हैं. 2 साल से खुदी सड़कों का काम पूरा नहीं हो सका, लगातार भ्रष्टाचार के मामलों के कारण इंदौर नगर निगम की पहचान भ्रष्ट नगर निगम की बन गई है."

नगर निगम ने जनता पर बढ़ाया कर का भार

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि "ऐसे में नगर निगम परिषद और महापौर को कोई अधिकार नहीं है, कि वह जनता पर अतिरिक्त टैक्स का भार डालें. इन तमाम मामलों को लेकर कांग्रेस 6 अगस्त को नगर निगम परिषद के फैसलों का विरोध करेगी." वहीं इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि "2011 के बाद हर चीज के दाम बड़े हैं. इसके बावजूद नगर निगम ने 30 करोड़ रुपए की बचत की है."

भविष्य के लिहाज से तैयार किया गया नया बजट

महापौर ने कहा कि "नया बजट इंदौर के भविष्य के लिहाज से तैयार किया गया है. इसके अनुरूप 2014 से अब तक के बकाया बिल चुकाए जाएंगे. गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम को फिलहाल राज्य शासन से 1500 करोड़ रुपए का बकाया चुंगी कर लेना है. इसके अलावा हर महीने इंदौर नगर निगम को 44 करोड़ रुपए के स्थान पर 17 से 18 करोड़ रुपए ही चंगी कर के रूप में मिल रही है."

यहां पढ़ें...

आधा बिल भरो आधा होगा माफ, देश की क्लीन सिटी के रहवासियों को लिमिटेड ऑफर

इंदौर नगर निगम के बजट ने दी शहरवासियों को चोट, देखें- प्रॉपर्टी और वाटर टैक्स कितना बढ़ा

इंदौर नगर निगम को नही मिला जी-20 का बकाया

मिली जानकारी के अनुसार, 2023 के बाद से नगरीय प्रशासन विभाग ने इंदौर नगर निगम को मिलने वाली चुंगी कर में कटौती कर रखी है. तब से अब तक नगर निगम को 346 करोड़ रुपए मिलने थे, लेकिन इसमें से भी 125 करोड़ रुपए काट लिए गए. इसके अलावा इंदौर में आयोजित जी-20 आयोजन का बकाया 40 करोड़ रुपए इंदौर नगर निगम को अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. इधर शहर में करीब 1500 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य जारी हैं. जिनमें से 700 करोड़ रुपए की बकाया राशि नगर निगम को निर्माण कार्यों के लिए भुगतान करनी है. यही वजह है कि इंदौर नगर निगम की परिषद अब अपनी बकाया राशि के भुगतान के लिए कहीं ना कहीं टैक्स बढ़ाने पर मजबूर हुई है.

इंदौर: प्रदेश में जन सुविधा के नाम पर सर्वाधिक टैक्स लगाए जाने को लेकर इंदौर नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध का ऐलान किया है. 6 अगस्त को होने वाले इस आंदोलन में कांग्रेस के तमाम नेता नगर निगम के फैसले का विरोध करेंगे, वहीं कांग्रेस का आरोप है कि नगर निगम राज्य सरकार पर बकाया चुंगी कर नहीं ले पा रही है. जिसके बदले में जनता पर दुगुना टैक्स थोप दिया गया है.

निगम टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन (ETV Bharat)

इंदौर नगर निगम सबसे भ्रष्ट है: नेता प्रतिपक्ष

दरअसल इंदौर नगर निगम परिषद ने हाल ही में अपने बजट में संपत्ति कर और जलकर पर टैक्स वृद्धि की घोषणा की है. जिसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने इस मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि "इंदौर नगर निगम पानी की सप्लाई 15 दिन के लिए करती है, जबकि टैक्स पूरे महीने के हिसाब से ले रही है. जहां 90% लोगों को साफ पानी नहीं मिलता. शहर की सड़कों पर हर जगह गड्ढे हैं. 2 साल से खुदी सड़कों का काम पूरा नहीं हो सका, लगातार भ्रष्टाचार के मामलों के कारण इंदौर नगर निगम की पहचान भ्रष्ट नगर निगम की बन गई है."

नगर निगम ने जनता पर बढ़ाया कर का भार

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि "ऐसे में नगर निगम परिषद और महापौर को कोई अधिकार नहीं है, कि वह जनता पर अतिरिक्त टैक्स का भार डालें. इन तमाम मामलों को लेकर कांग्रेस 6 अगस्त को नगर निगम परिषद के फैसलों का विरोध करेगी." वहीं इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि "2011 के बाद हर चीज के दाम बड़े हैं. इसके बावजूद नगर निगम ने 30 करोड़ रुपए की बचत की है."

भविष्य के लिहाज से तैयार किया गया नया बजट

महापौर ने कहा कि "नया बजट इंदौर के भविष्य के लिहाज से तैयार किया गया है. इसके अनुरूप 2014 से अब तक के बकाया बिल चुकाए जाएंगे. गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम को फिलहाल राज्य शासन से 1500 करोड़ रुपए का बकाया चुंगी कर लेना है. इसके अलावा हर महीने इंदौर नगर निगम को 44 करोड़ रुपए के स्थान पर 17 से 18 करोड़ रुपए ही चंगी कर के रूप में मिल रही है."

यहां पढ़ें...

आधा बिल भरो आधा होगा माफ, देश की क्लीन सिटी के रहवासियों को लिमिटेड ऑफर

इंदौर नगर निगम के बजट ने दी शहरवासियों को चोट, देखें- प्रॉपर्टी और वाटर टैक्स कितना बढ़ा

इंदौर नगर निगम को नही मिला जी-20 का बकाया

मिली जानकारी के अनुसार, 2023 के बाद से नगरीय प्रशासन विभाग ने इंदौर नगर निगम को मिलने वाली चुंगी कर में कटौती कर रखी है. तब से अब तक नगर निगम को 346 करोड़ रुपए मिलने थे, लेकिन इसमें से भी 125 करोड़ रुपए काट लिए गए. इसके अलावा इंदौर में आयोजित जी-20 आयोजन का बकाया 40 करोड़ रुपए इंदौर नगर निगम को अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. इधर शहर में करीब 1500 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य जारी हैं. जिनमें से 700 करोड़ रुपए की बकाया राशि नगर निगम को निर्माण कार्यों के लिए भुगतान करनी है. यही वजह है कि इंदौर नगर निगम की परिषद अब अपनी बकाया राशि के भुगतान के लिए कहीं ना कहीं टैक्स बढ़ाने पर मजबूर हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.