इंदौर। शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी दोनों दुकानदार हैं. पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी पहले आरोपी की दुकान पर काम करती थी. विवाद के चलते उसने काम छोड़ दिया था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी दौरान दुकानदार ने अपने दूसरे दुकानदार साथी के साथ मिलकर ऑटो चालक को दुकान में बंद कर जमकर पीटा.
आरोपी की दुकान पर काम करती थी महिला
आटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. एमजी रोड थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया के मुताबिक मृतक का नाम जगदीश उर्फ मोनू चौहान है. वह गोविंद कॉलोनी मरीमाता में रहता था. हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के नाम सिकंदर उर्फ देवा विश्वकर्मा और नितिन हैं. मृतक जगदीश की पत्नी आरोपी देव के यहां पर काम करती थी. देवा और आटो चालक की पत्नी के बीच अवैध संबंधों का शक है. इसके बाद उसने अपने पत्नी को काम पर जाने से मना कर दिया.
ALSO READ: |
इलाज के दौरान मौत
जगदीश व देवा के बीच विवाद चला आ रहा था. मंगलवार को जगदीश देवा से बात करने के लिए पहुंचा. इसी दौरान देवा ने जगदीश को दुकान में बंद करने के बाद लोहे की रॉड से जमकर पीटा. इसी दौरान नितिन ने दुकान का शटर बंद कर दिया. इसके बाद उसकी पिटाई की. इससे जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.