ETV Bharat / state

इंदौर नगर निगम में करोड़ों का घोटाला, पुलिस ने पांच आरोपियों के घर पर मारा छापा, अहम दस्तावेज किए जब्त - Indore Municipal Corporation scam - INDORE MUNICIPAL CORPORATION SCAM

इंदौर नगर निगम घोटाले मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के घरों पर छापा मारा है. पुलिस जांच पड़ताल के दौरान कई फाइलों को जब्त कर अपने साथ लाई है. साथ ही आरोपियों की तलाश में अलग-अलग शहरों में छापेमारी की जा रही है.

INDORE MUNICIPAL CORPORATION SCAM
इंदौर निगम घोटाला पुलिस ने पांच आरोपियों के घर पर मारा छापा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 7:15 PM IST

इंदौर निगम घोटाला पुलिस ने पांच आरोपियों के घर पर मारा छापा

इंदौर। नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले से संबंधित प्रकरण पिछले दिनों दर्ज किया गया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है. वहीं पुलिस ने जांच के बाद इस पूरे मामले में तीन और प्रकरण घोटाले से संबंधित दर्ज किए हैं. इस मामले में पुलिस ने विभिन्न ठेकेदारों के घर पर दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में अलग-अलग तरह के निगम से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं.

5 आरोपियों के घर पर पुलिस ने मारा छापा

इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले मामले को लेकर लगातार पुलिस कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. इसी के क्रम में पांच आरोपियों के घर पर पुलिस की 3 टीमों द्वारा दबिश दी गई. और तमाम दस्तावेज खंगालने के साथ ही संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पूरे मामले को लेकर डीसीपी पंकज पांडे के मुताबिक न्यायालय के आदेश के बाद तीन टीम घटित की गई थीं. जिनकों मुख्य रूप से एसीपी विनोद दीक्षित तीनों टीमों को लीड कर रहे हैं. तीन थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के साथ कार्रवाई की जा रही है.

तीन और को बनाया आरोपी

बता दें कि नगर निगम के घोटाले को लेकर एक माह पहले फाइल गुम होने का प्रकरण दर्ज किया गया था. जिसके बाद लगातार तीन और प्रकरण दर्ज किए गए. पूरे प्रकरण में 28 करोड़ रुपए के घोटाले व धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया. जिसके बाद बीते शुक्रवार को 21 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में दोबारा से तीन ठेकेदार राहुल वडेरा, साजिद, सिद्दीकी को आरोपी बनाया गया. पुलिस द्वारा चार प्रकरणों में पांच आरोपियों की तलाश की जा रही है. पूरे मामले में सुबह से ही लसूडिया स्थित डीबी सिटी और मदीना नगर में आरोपियों के घर पर दबिश दी गई.

यहां पढ़ें...

इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने लगाया घोटाले का आरोप तो बीजेपी नेताओं ने फूंका पुतला

इंदौर में एक और ड्रेनेज घोटाला, 21 करोड़ का फर्जी बिल लगाकर नगर निगम के साथ धोखाधड़ी

जल्द आरोपी होंगे गिरफ्तार

राहुल वडेरा के घर पर कई घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेज मिलने की बात बताई जा रही. तो वहीं, एक प्रकरण में आरोपी के मदीना स्थित घर पर भी दबिश दी गई. जहां से पुलिस ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं, जिन्हें जांच में लिया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए उज्जैन, इंदौर सहित आसपास के कई जिलों के साथ अन्य राज्यों में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है.

इंदौर निगम घोटाला पुलिस ने पांच आरोपियों के घर पर मारा छापा

इंदौर। नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले से संबंधित प्रकरण पिछले दिनों दर्ज किया गया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है. वहीं पुलिस ने जांच के बाद इस पूरे मामले में तीन और प्रकरण घोटाले से संबंधित दर्ज किए हैं. इस मामले में पुलिस ने विभिन्न ठेकेदारों के घर पर दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में अलग-अलग तरह के निगम से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं.

5 आरोपियों के घर पर पुलिस ने मारा छापा

इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले मामले को लेकर लगातार पुलिस कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. इसी के क्रम में पांच आरोपियों के घर पर पुलिस की 3 टीमों द्वारा दबिश दी गई. और तमाम दस्तावेज खंगालने के साथ ही संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पूरे मामले को लेकर डीसीपी पंकज पांडे के मुताबिक न्यायालय के आदेश के बाद तीन टीम घटित की गई थीं. जिनकों मुख्य रूप से एसीपी विनोद दीक्षित तीनों टीमों को लीड कर रहे हैं. तीन थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के साथ कार्रवाई की जा रही है.

तीन और को बनाया आरोपी

बता दें कि नगर निगम के घोटाले को लेकर एक माह पहले फाइल गुम होने का प्रकरण दर्ज किया गया था. जिसके बाद लगातार तीन और प्रकरण दर्ज किए गए. पूरे प्रकरण में 28 करोड़ रुपए के घोटाले व धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया. जिसके बाद बीते शुक्रवार को 21 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में दोबारा से तीन ठेकेदार राहुल वडेरा, साजिद, सिद्दीकी को आरोपी बनाया गया. पुलिस द्वारा चार प्रकरणों में पांच आरोपियों की तलाश की जा रही है. पूरे मामले में सुबह से ही लसूडिया स्थित डीबी सिटी और मदीना नगर में आरोपियों के घर पर दबिश दी गई.

यहां पढ़ें...

इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने लगाया घोटाले का आरोप तो बीजेपी नेताओं ने फूंका पुतला

इंदौर में एक और ड्रेनेज घोटाला, 21 करोड़ का फर्जी बिल लगाकर नगर निगम के साथ धोखाधड़ी

जल्द आरोपी होंगे गिरफ्तार

राहुल वडेरा के घर पर कई घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेज मिलने की बात बताई जा रही. तो वहीं, एक प्रकरण में आरोपी के मदीना स्थित घर पर भी दबिश दी गई. जहां से पुलिस ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं, जिन्हें जांच में लिया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए उज्जैन, इंदौर सहित आसपास के कई जिलों के साथ अन्य राज्यों में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.