इंदौर। साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 की फाइनल चयन सूची जारी कर दी है. 290 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा 87:13 के फार्मूले के आधार पर जारी किए गए हैं.
290 पदों के लिए आयोजित हुई थी मुख्य परीक्षा
लोक सेवा आयोग द्वारा 290 पदों के लिए राज्य सेवा 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें डिप्टी कलेक्टर प्रशासनिक के 24 पद, उप पुलिस अधीक्षक के 13 पद, जिला पंजीयक के 2 पद, वाणिज्य कर अधिकारी के 2 पद, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग के 18 सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के विभिन्न पदों के पद शामिल थे.
18 अप्रैल से 24 मई तक हुई थी साक्षात्कार प्रक्रिया
आयोग द्वारा 17 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023 तक मुख्य मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था वहीं मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर आयोग द्वारा 18 अप्रैल 2024 से 24 मई 2024 तक साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की गई थी. साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग द्वारा आज अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की गई.
ये भी पढ़ें: OBC आरक्षण का पेच: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने MPPSC में पास और फिर होल्ड अभ्यर्थियों की लिस्ट मांगी |
मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर चयन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई के अनुसार "राज्य सेवा परीक्षा 2021 की अंतिम चयन सूची गुरुवार को जारी की गई है. यह सूची पूर्व में न्यायालय द्वारा निर्देशित 87:13 के फार्मूले के आधार पर जारी की गई है. अंतिम सूची में अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर किया गया है."