ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2021 की फाइनल चयन सूची जारी, 290 पदों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा - MPPSC RELEASED Final Result SERVICE EXAM 2021

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 10:41 PM IST

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 की फाइनल चयन सूची जारी कर दी है. 290 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी. अंतिम सूची में अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर किया गया है.

FINAL RESULT OF MPPSC 2021 RELEASED
राज्य सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी (ETV Bharat)

इंदौर। साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 की फाइनल चयन सूची जारी कर दी है. 290 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा 87:13 के फार्मूले के आधार पर जारी किए गए हैं.

MPPSC released Selection List Service Exam 2021
मध्य प्रदेश सेवा परीक्षा 2021 की फाइनल चयन सूची जारी (ETV Bharat)

290 पदों के लिए आयोजित हुई थी मुख्य परीक्षा

लोक सेवा आयोग द्वारा 290 पदों के लिए राज्य सेवा 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें डिप्टी कलेक्टर प्रशासनिक के 24 पद, उप पुलिस अधीक्षक के 13 पद, जिला पंजीयक के 2 पद, वाणिज्य कर अधिकारी के 2 पद, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग के 18 सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के विभिन्न पदों के पद शामिल थे.

18 अप्रैल से 24 मई तक हुई थी साक्षात्कार प्रक्रिया

आयोग द्वारा 17 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023 तक मुख्य मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था वहीं मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर आयोग द्वारा 18 अप्रैल 2024 से 24 मई 2024 तक साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की गई थी. साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग द्वारा आज अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की गई.

मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर चयन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई के अनुसार "राज्य सेवा परीक्षा 2021 की अंतिम चयन सूची गुरुवार को जारी की गई है. यह सूची पूर्व में न्यायालय द्वारा निर्देशित 87:13 के फार्मूले के आधार पर जारी की गई है. अंतिम सूची में अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर किया गया है."

इंदौर। साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 की फाइनल चयन सूची जारी कर दी है. 290 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा 87:13 के फार्मूले के आधार पर जारी किए गए हैं.

MPPSC released Selection List Service Exam 2021
मध्य प्रदेश सेवा परीक्षा 2021 की फाइनल चयन सूची जारी (ETV Bharat)

290 पदों के लिए आयोजित हुई थी मुख्य परीक्षा

लोक सेवा आयोग द्वारा 290 पदों के लिए राज्य सेवा 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें डिप्टी कलेक्टर प्रशासनिक के 24 पद, उप पुलिस अधीक्षक के 13 पद, जिला पंजीयक के 2 पद, वाणिज्य कर अधिकारी के 2 पद, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग के 18 सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के विभिन्न पदों के पद शामिल थे.

18 अप्रैल से 24 मई तक हुई थी साक्षात्कार प्रक्रिया

आयोग द्वारा 17 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023 तक मुख्य मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था वहीं मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर आयोग द्वारा 18 अप्रैल 2024 से 24 मई 2024 तक साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की गई थी. साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग द्वारा आज अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की गई.

ये भी पढ़ें:

MP PSC परीक्षा में पूछे गलत प्रश्नों के मामले में आयोग को मिला स्थगन, हाई कोर्ट ने प्री-एग्जाम के 2 सवालों को माना था गलत

OBC आरक्षण का पेच: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने MPPSC में पास और फिर होल्ड अभ्यर्थियों की लिस्ट मांगी

मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर चयन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई के अनुसार "राज्य सेवा परीक्षा 2021 की अंतिम चयन सूची गुरुवार को जारी की गई है. यह सूची पूर्व में न्यायालय द्वारा निर्देशित 87:13 के फार्मूले के आधार पर जारी की गई है. अंतिम सूची में अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर किया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.