उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कार्तिक चौक स्थित मणिभद्र होटल की तीसरी मंजिल से रविवार को एक नाबालिग लड़की ने कूदकर जान देने की कोशिश की. जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
लड़कों को बस में रोते हुए मिली थी लड़की
बता दें कि नाबालिग लड़की इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र की रहने वाली है. लड़की बिना बताए अपने घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. वहीं उत्तर प्रदेश के पांच पंडितों को ये लड़की बस में मिली. लड़की पास वाली सीट पर बैठकर रो रही थी. तभी उन लड़कों ने उससे उसके बारे में पूछा तो वह आत्महत्या करने की बात कहने लगी. इसके बाद लड़कों ने उसको समझाया और उसे अपने साथ उज्जैन ले आए.
लड़की की हालत गंभीर
लड़कों ने फोन से लड़की की बात उसके परिजनों से कराई. परिजन ने लड़कों से कहा कि उनकी बेटी को उज्जैन के नानाखेड़ा लाल गेट के यहां छोड़ दें, हम उसे लेने आएंगे, लेकिन इसी बीच लड़की ने होटल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. फिलहाल नाबालिग को इंदौर रेफर कर दिया गया है. जांच अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
यहां पढ़ें... देवास में महिला बैंककर्मी ने की आत्महत्या, वजह सुनकर उड़ जाएंगे होश, सब लिख दिया हाथों पर |
यज्ञ से लौट रहे थे पांचों पंडित
पुलिस ने बताया कि 'पांचों लड़कों के बयान ले लिए गए हैं, वहीं अभी नाबालिग लड़की का बयान लेना बाकी है. बता दें कि यह सभी पंडित उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रहने वाले हैं. कर्मकांड की पूजा करते हैं. इनके नाम चन्द्र प्रकाश मिश्र, सूरज पांडेय, रुद्र पांडेय, आदित्य दुबे, अमन मिश्रा हैं. ये सभी देवास के खेड़ा खाल में चंद्र किशोर के यहां चल रहे यज्ञ में शामिल होकर शनिवार शाम को देवास से इंदौर आए. वहां से बस में बैठकर उज्जैन पहुंचे.