इंदौर: महू पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए नाबालिग सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते दिनों सिमरोल थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन इंदौर इच्छापुर हाईवे पर एक युवक की लाश मिली थी. जिसमें पुलिस ने मामले हत्या का प्रकरण दर्ज किया था. इस मामले पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. सोमवार को हत्या के मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मारपीट का बदला लेने कर दी हत्या
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने बताया कि मृतक अशवंत की भांजी से नाबालिग बातचीत करता था. इसलिए अशवंत ने नाबालिग आरोपी की पिटाई की थी, जिसका बदला लेने के नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.
- जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा की हत्या की जताई आशंका, कहा-गिरफ्तार कर सुरक्षा दे सरकार
- शिवपुरी में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी सहित 3 लोगों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
डंडों से पीट-पीटकर की थी हत्या
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडों को भी बरामद किया है. बताया गया कि आरोपियों ने डंडों से पीट-पीटकर अशवंत की हत्या की थी. सिमरोल थाना प्रभारी के अनुसार 25 दिसंबर को सिमरोल थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बाईपास के किनारे एक युवक के शव होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. युवक की पहचान मेंडल गांव निवासी अशवंत बारिया के रूप में हुई थी. मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे और खून बह रहा था, जिसे पुलिस ने हत्या का प्रकरण मानकर आरोपी की तलाश शुरू की थी.