इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब प्लास्टिक कोटेड कप पर बैन लग गया है. इसको लेकर इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी दुकानदारों को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है. दरअसल, स्वास्थ्य की दृष्टि से डिस्पोजल और प्लास्टिक कोटेड कप को घातक माना जा रहा है. इसके इस्तेमाल से कैंसर होने की आशंका जताई गई है. यह पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक साबित होता है. इसलिए मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के हित को लेकर इंदौर में इसको बैन करने का निर्णय लिया गया है.
'प्लास्टिक कप का उपयोग स्वास्थ्य के लिए घातक'
इंदौर नगर निगम ने डिस्पोजल और प्लास्टिक कोटेड कप को बैन करने का निर्देश जारी कर दिया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, "इंदौर डिस्पोजल फ्री है. प्लास्टिक से बने हुए, प्लास्टिक या प्लास्टिक की कोटिंग करके बनाए जा रहे डिस्पोजल उत्पाद प्रतिबंधित हैं. इसके अलावा इंदौर में सिंगल यूज प्लास्टिक पहले से ही बैन है." उन्होंने कहा, "ऐसे कप का उपयोग चाय पीने में करना स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक है. यह कैंसर का कारण बन सकता है. इसलिए इसको बैन करने की कार्रवाई की जा रही है."
यह भी पढ़ें: इंदौर में वाटर टैक्स जमा करने की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम में बड़ा अपडेट, महापौर ने की घोषणा बड़ी खुशखबरी! इंदौर मनमाड रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, जानें कब तक निर्माण कार्य होगा पूरा |
दुकानदारों को तलाशना होगा विकल्प
इंदौर मेयर ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि, "अगर जिस किसी ने भी इस आदेश का पालन नहीं किया और तय समय के बाद भी इसका इस्तेमाल जारी रखा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी." अब दुकानदारों को जल्द से जल्द इसका विकल्प तलाशना होगा. हालांकि, कई दुकानदार पहले से ही कांच के या मिट्टी के बने कपों का इस्तेमाल कर रहे हैं.