इंदौर. राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले वह गुरुकुल कॉलोनी में रहती थी, जिसमें अदनान नामक युवक उसे बुरी नियत से देखता था. आते-जाते वह उसका पीछा करता और मोबाइल नंबर मांगता था. जब छात्रा ने उसे नंबर नहीं दिया तो उसने तेजाब फेंकने की धमकी. वहीं जब यह बात छात्रा ने अपने पिता को बताइए तो उन्होंने अदनान के पिता से बात की. अदनान के पिता ने कहा कि उसे घर से बाहर भेज देंगे लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं.
पीड़िता के पिता पर भी किया हमला
आरोपी अदनान से परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिवार के साथ घर खाली कर दिया और दूसरी कॉलोनी में रहने चले गए लेकिन इसके बाद से आरोपी अदनान ने कई बार छात्रा की कोचिंग आकर रास्ते में उससे छेड़छाड़ की. छात्रा ने इसके चलते कोचिंग जाना छोड़ दिया. इसी बीच पीड़िता के पिता को फिर यह बात पता चली और वे अदनान के पिता से बात करने पहुंचे. इस दौरान अदनान और उसते भाई अदनाम के पिता पर हमला कर दिया.
बजरंग दल ने किया थाने का घेराव
जब पूरे मामले की जानकारी बजरंग दल से जुड़े हुए राम दांगी व अन्य लोगों को मिली तो उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर राऊ थाने का घेराव कर दिया. इसके बाद राऊ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अदनान और उसके भाई अरशद उर्फ राजा के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया.
दूसरे आरोपी को खोज रही पुलिस
एसीपी रुबीना मेजबानी ने बताया, ''मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ सहित मारपीट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.''