ETV Bharat / state

लोकसभा की वोटिंग में फिसड्डी साबित हुआ इंदौर, फाइनल आंकड़ों में मिनी मुंबई में 60.53% वोंटिग - INDORE LOK SABHA VOTING 2024 - INDORE LOK SABHA VOTING 2024

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 8 सीटों पर मतदान हुआ. इन 8 सीटों में सबसे कम मतदान 60.53 प्रतिशत इंदौर में हुआ. भाजपा ने यहां से पूर्व सांसद शंकर लालवानी को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन ऐन मौके पर वह नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गए. अब कांग्रेस ने नोटा को अपना समर्थन दिया है.

INDORE LOK SABHA VOTING 2024
इंदौर लोकसभा चुनाव 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 6:33 AM IST

Updated : May 13, 2024, 9:20 PM IST

INDORE LOK SABHA VOTING 2024
फाइनल वोटिंग परसेंटेज (ETV Bharat)

इंदौर। मध्य प्रदेश के चौथे चरण में सोमवार को हुए मतदान में इंदौर फिसड्डी साबित हुआ. लोकसभा की 8 सीटों के लिए हुई वोटिंग में सबस कम मतदान 60.53 प्रतिशत इंदौर में हुआ. सबसे रोचक चुनाव इंदौर लोकसभा सीट को लेकर ही है. यहां नामांकन वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन वापस लेने और भाजपा ज्वाइन करने के बाद मुख्य विपक्षी दल से कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है. यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शंकर लालवानी मैदान में है. उनके अलावा 14 प्रत्याशियों में से बहुजन समाज पार्टी जनसंघ और कम्युनिस्ट पार्टी के अलावा अन्य 9 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इधर कांग्रेस ने नोटा को अपना समर्थन दिया है.

कांग्रेस प्रत्याशी हुए भाजपा में शामिल

इंदौर सीट पर बीते 40 सालों से भाजपा का कब्जा रहा है. ऐसे में यहां का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी नहीं होने के कारण औपचारिक और एक तरफा रह गया है. हालांकि कांग्रेस अपना उम्मीदवार गंवाने के बाद यहां से नोटा का प्रचार कर रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि इंदौर लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस समर्थित वोट भी नोटा के पक्ष में जाने के कारण नोटा के पक्ष में मतदान बढ़ने की संभावना है.

मतदान केंद्रों पर तैनात रही पुलिस

इंदौर लोकसभा क्षेत्र में करीब 27 लाख 84130 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 14,05,797 और महिला मतदाता 13,78,227 है. जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 106 है. इंदौर जिले में 10,708 मतदान दल में शामिल करीब 2,677 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों ने मतदान प्रक्रिया संपन्न की. इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से संवेदनशील मतदान केंद्रों पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा. इसके अलावा पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरा और अन्य संसाधनों से नजर रखी गई.

Also Read:

नोटा को ज्यादा वोट मिलने से क्या इंदौर लोकसभा का चुनाव हो जायेगा रद्द, क्या कहता है नियम, जानिये सब कुछ - What Happens If Nota Gets More Vote

मध्य प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव प्रचार थमा, बची 8 सीटों कुल 74 प्रत्याशी, 13 मई को मतदान - MP 4th Phase Election Campaign Ends

इंदौर में कांग्रेस ने नोटा पर लगाया पूरा जोर, मशाल रैली व सभाओं के बाद अब सेल्फी प्वाइंट - Indore Congress Campaign NOTA

मतदान में इन दस्तावेजों का उपयोग

फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान किया.

INDORE LOK SABHA VOTING 2024
फाइनल वोटिंग परसेंटेज (ETV Bharat)

इंदौर। मध्य प्रदेश के चौथे चरण में सोमवार को हुए मतदान में इंदौर फिसड्डी साबित हुआ. लोकसभा की 8 सीटों के लिए हुई वोटिंग में सबस कम मतदान 60.53 प्रतिशत इंदौर में हुआ. सबसे रोचक चुनाव इंदौर लोकसभा सीट को लेकर ही है. यहां नामांकन वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन वापस लेने और भाजपा ज्वाइन करने के बाद मुख्य विपक्षी दल से कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है. यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शंकर लालवानी मैदान में है. उनके अलावा 14 प्रत्याशियों में से बहुजन समाज पार्टी जनसंघ और कम्युनिस्ट पार्टी के अलावा अन्य 9 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इधर कांग्रेस ने नोटा को अपना समर्थन दिया है.

कांग्रेस प्रत्याशी हुए भाजपा में शामिल

इंदौर सीट पर बीते 40 सालों से भाजपा का कब्जा रहा है. ऐसे में यहां का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी नहीं होने के कारण औपचारिक और एक तरफा रह गया है. हालांकि कांग्रेस अपना उम्मीदवार गंवाने के बाद यहां से नोटा का प्रचार कर रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि इंदौर लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस समर्थित वोट भी नोटा के पक्ष में जाने के कारण नोटा के पक्ष में मतदान बढ़ने की संभावना है.

मतदान केंद्रों पर तैनात रही पुलिस

इंदौर लोकसभा क्षेत्र में करीब 27 लाख 84130 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 14,05,797 और महिला मतदाता 13,78,227 है. जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 106 है. इंदौर जिले में 10,708 मतदान दल में शामिल करीब 2,677 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों ने मतदान प्रक्रिया संपन्न की. इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से संवेदनशील मतदान केंद्रों पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा. इसके अलावा पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरा और अन्य संसाधनों से नजर रखी गई.

Also Read:

नोटा को ज्यादा वोट मिलने से क्या इंदौर लोकसभा का चुनाव हो जायेगा रद्द, क्या कहता है नियम, जानिये सब कुछ - What Happens If Nota Gets More Vote

मध्य प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव प्रचार थमा, बची 8 सीटों कुल 74 प्रत्याशी, 13 मई को मतदान - MP 4th Phase Election Campaign Ends

इंदौर में कांग्रेस ने नोटा पर लगाया पूरा जोर, मशाल रैली व सभाओं के बाद अब सेल्फी प्वाइंट - Indore Congress Campaign NOTA

मतदान में इन दस्तावेजों का उपयोग

फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान किया.

Last Updated : May 13, 2024, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.