इंदौर : मालवा क्षेत्र के कुछ इलाकों में जहां जमकर मॉनसूनी बारिश हुई, तो वहीं इंदौर इंद्रदेव की नाराजगी झेल रहा है. इंदौर में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम बदल रहा है. इस मॉनसून में भी हल्की बारिश की वजह से शहरी क्षेत्र के अधिकांश हिस्से सूखे पड़े हुए हैं और तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है. यहां लगातार छाए रहने वाले बादलों के बावजूद भी बारिश नहीं होने से शहरवासी चिंतित हैं.
कम बारिश से बढ़ेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएल खपेड़िया ने कहा, '' आगामी दिनों में इंदौर के तापमान में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. वर्तमान में जो तापमान 29 और 30 डिग्री बना हुआ है. वह आगामी दिनों में बढ़कर 30 से 31 डिग्री तक जा सकता है. वहीं 15 अगस्त तक इंदौर में लगातार हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी. वहीं अब तक हुई वर्षा की अगर बात की जाए तो इंदौर में अब तक 18 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत से कम है.''
Read more - एमपी में बारिश का 65 प्रतिशत कोटा पूरा, मॉनसून कमजोर होने के बावजूद पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश |
इंदौर में अबतक 50 प्रतिशत बारिश
गौरतलब है कि इंदौर का औसत बारिश का आंकड़ा लगभग 35 इंच है. वहीं अबतक इसकी आधी बारिश ही हुई है. जहां पड़ोसी जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है वहीं इंदौर का सूखा रहना चिंता सबब बन गया है. माना जा रहा है कि यदि जुलाई के बाद अगस्त में भी यहां पर्याप्त बारिश नहीं हुई तो भविष्य में इंदौर के लिए यह बड़ा संकट हो सकता है क्योंकि बारिश नहीं होने से भूमिगत जल का स्तर और नीचे चला जाएग. इसके अलावा फसलों को भी नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान बढ़ने से आगामी दिनों में इंदौर के लोगों को बेचैनी हो सकती है. इंदौर जिले का तापमान 30 से 31 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जिससे उमस परेशान कर सकती है.