ETV Bharat / state

लंबी दूरी की बसों की इंदौर में एंट्री बंद, ट्रैवल्स एजेंसियों के 7 ऑफिस सील, 6 बसें जब्त - indore long distance buses no entry - INDORE LONG DISTANCE BUSES NO ENTRY

इंदौर जिला प्रशासन ने लंबी दूरी की बसों की शहर के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी है. इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है. वहीं शहर में संचालित हो रहे 7 ट्रेवल्स एजेंसियों के ऑफिसों को सील कर दिया है. साथ ही 6 बसों को भी जब्त किया है.

INDORE LONG DISTANCE BUSES NO ENTRY
7 ट्रेवल्स एजेंसियों के ऑफिसों को किया गया सील (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Aug 13, 2024, 11:12 AM IST

इंदौर: इंदौर से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले या अन्य राज्यों से इंदौर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को अब शहर से बाहर स्थित बस स्टैंड पर ही उतरना पड़ेगा. क्योंकि इंदौर जिला प्रशासन ने शहर के यातायात में बाधा बनने बाली लंबी दूरी की यात्री बसों की शहर में एंट्री पर रोक लगा दी है. साथ ही भीड़भाड़ वाले बाजारों में दो पहिया वाहनों के लिए मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाने का फैसला किया है.

जिला प्रशासन ने लंबी दूरी की बसों की शहर में रोकी एंट्री (ETV Bharat)

जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने चलाई मुहिम

बता दें कि शहर में कई टूर व यात्री बसों के ट्रेवल्स ऑफिस शहर के व्यस्ततम मार्गों पर संचालित किया जा रहे थे. यहीं से बसों को भरने, सवारियों के बैठने की बुकिंग व बस स्टैंड जैसी व्यवस्थाएं संचालित की जाती थी. इसके चलते आए दिन शहर की प्रमुख सड़कों पर जाम व दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती थी. लिहाजा इंदौर जिला प्रशासन ने लंबी दूरी की यात्री बसों को शहर से बाहर करने के लिए मुहिम चलाई थी.

7 ट्रेवल्स एंजेसियों के ऑफिस को किया सील

इस मुहिम के तहत शहर के बीच से बसें संचालित करने वाले 7 ट्रेवल्स एंजेसियों के ऑफिस को सील किया गया और 6 बसें भी जब्त की गई. इस कार्रवाई के बाद ट्रैवल एजेंसियों के संचालकों ने 8 अगस्त को बसों को शहर से बाहर करने के लिए 3 दिन का समय मांगा था. लिहाजा मोहलत की अवधि भी आज खत्म हो गई है. इंदौर जिला प्रशासन ने लंबी दूरी की बसों को शहर के पूर्वी क्षेत्र में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में तैयार किए गए नायता मुंडला बस स्टैंड से संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

नायता मुंडला बस स्टैण्ड से चलेंगी लंबी दूरी की बसें

इस मामले को लेकर आज यानि सोमवार को आयोजित की गई टीएल बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि "एआईसीटीएसएल द्वारा संचालित लम्बी दूरी की बसों का संचालन नायता मुंडला बस स्टैण्ड से किया जाएगा. साथ ही भीड़भाड़ वाले बाजारों में दो पहिया वाहनों के लिए मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाई जाएगी. वहीं इंदौर शहर में सड़कों पर लगने वाली सब्जी मंडियों को भी वैकल्पिक स्थान पर संचालित करने की कार्य योजना तैयार की जाएगी.

यहां पढ़ें...

13 अगस्त को सागर बंद का ऐलान, क्यों बस आपरेटर्स के समर्थन में उतरे शहर के कई संगठन

भोपाल से इन 12 जिलों के लिए चलेंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें, CCTV,GPS से लैस बसों की जानिए कीमत

शहर के बाहरी इलाकों में होंगे बस स्टैंड

इंदौर में बढ़ते भीषण ट्रैफिक और दुर्घटनाओं के चलते अब भारी और लंबी दूरी की बसों को भी शहर में एंट्री देना मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि दिल्ली, मुंबई और दक्षिण भारत की ओर सफर करने वाले यात्रियों की बसों के लिए शहर के बाहर स्थित नए बस स्टैंड से ही परिवहन निर्धारित किया गया है. शहर के पूर्वी क्षेत्र में मौजूद नायता मुंडला बस स्टैंड पुराने सरवटे बस स्टैंड से करीब 10 किलोमीटर दूर है. वहीं राजस्थान गुजरात और उज्जैन की ओर से इंदौर आने वाले वाहनों को एम आर 10 आईएसबीटी बस स्टैंड तक ही एंट्री मिल पाएगी. इसी प्रकार अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस की लंबी दूरी की बसों को भी बाहरी स्टैंड से ही संचालित किया जाएगा.

इंदौर: इंदौर से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले या अन्य राज्यों से इंदौर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को अब शहर से बाहर स्थित बस स्टैंड पर ही उतरना पड़ेगा. क्योंकि इंदौर जिला प्रशासन ने शहर के यातायात में बाधा बनने बाली लंबी दूरी की यात्री बसों की शहर में एंट्री पर रोक लगा दी है. साथ ही भीड़भाड़ वाले बाजारों में दो पहिया वाहनों के लिए मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाने का फैसला किया है.

जिला प्रशासन ने लंबी दूरी की बसों की शहर में रोकी एंट्री (ETV Bharat)

जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने चलाई मुहिम

बता दें कि शहर में कई टूर व यात्री बसों के ट्रेवल्स ऑफिस शहर के व्यस्ततम मार्गों पर संचालित किया जा रहे थे. यहीं से बसों को भरने, सवारियों के बैठने की बुकिंग व बस स्टैंड जैसी व्यवस्थाएं संचालित की जाती थी. इसके चलते आए दिन शहर की प्रमुख सड़कों पर जाम व दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती थी. लिहाजा इंदौर जिला प्रशासन ने लंबी दूरी की यात्री बसों को शहर से बाहर करने के लिए मुहिम चलाई थी.

7 ट्रेवल्स एंजेसियों के ऑफिस को किया सील

इस मुहिम के तहत शहर के बीच से बसें संचालित करने वाले 7 ट्रेवल्स एंजेसियों के ऑफिस को सील किया गया और 6 बसें भी जब्त की गई. इस कार्रवाई के बाद ट्रैवल एजेंसियों के संचालकों ने 8 अगस्त को बसों को शहर से बाहर करने के लिए 3 दिन का समय मांगा था. लिहाजा मोहलत की अवधि भी आज खत्म हो गई है. इंदौर जिला प्रशासन ने लंबी दूरी की बसों को शहर के पूर्वी क्षेत्र में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में तैयार किए गए नायता मुंडला बस स्टैंड से संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

नायता मुंडला बस स्टैण्ड से चलेंगी लंबी दूरी की बसें

इस मामले को लेकर आज यानि सोमवार को आयोजित की गई टीएल बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि "एआईसीटीएसएल द्वारा संचालित लम्बी दूरी की बसों का संचालन नायता मुंडला बस स्टैण्ड से किया जाएगा. साथ ही भीड़भाड़ वाले बाजारों में दो पहिया वाहनों के लिए मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाई जाएगी. वहीं इंदौर शहर में सड़कों पर लगने वाली सब्जी मंडियों को भी वैकल्पिक स्थान पर संचालित करने की कार्य योजना तैयार की जाएगी.

यहां पढ़ें...

13 अगस्त को सागर बंद का ऐलान, क्यों बस आपरेटर्स के समर्थन में उतरे शहर के कई संगठन

भोपाल से इन 12 जिलों के लिए चलेंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें, CCTV,GPS से लैस बसों की जानिए कीमत

शहर के बाहरी इलाकों में होंगे बस स्टैंड

इंदौर में बढ़ते भीषण ट्रैफिक और दुर्घटनाओं के चलते अब भारी और लंबी दूरी की बसों को भी शहर में एंट्री देना मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि दिल्ली, मुंबई और दक्षिण भारत की ओर सफर करने वाले यात्रियों की बसों के लिए शहर के बाहर स्थित नए बस स्टैंड से ही परिवहन निर्धारित किया गया है. शहर के पूर्वी क्षेत्र में मौजूद नायता मुंडला बस स्टैंड पुराने सरवटे बस स्टैंड से करीब 10 किलोमीटर दूर है. वहीं राजस्थान गुजरात और उज्जैन की ओर से इंदौर आने वाले वाहनों को एम आर 10 आईएसबीटी बस स्टैंड तक ही एंट्री मिल पाएगी. इसी प्रकार अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस की लंबी दूरी की बसों को भी बाहरी स्टैंड से ही संचालित किया जाएगा.

Last Updated : Aug 13, 2024, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.