इंदौर। लोकसभा चुनाव के बाद इंदौर लोकसभा सीट पर कितने वोटों से बीजेपी सांसद विजय होंगे, इसे लेकर इंदौर के एक व्यापारी ने अनूठी प्रतियोगिता की शुरुआत की थी और जब परिणाम आए तो जिन लोगों ने इस अनूठी प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया था उन्हें बाकायदा सांसद के द्वारा ₹2000 का नोट देकर पुरस्कृत करवाया.
सराफा कारोबारी ने आयोजित की थी प्रतियोगिता
इंदौर लोकसभा सीट कितने वोटो से जीतेंगे, इसको लेकर इंदौर के एक सराफा कारोबारी निर्मल वर्मा ने एक अनूठी प्रतियोगिता की शुरुआत की थी. इस प्रतियोगिता के तहत 9 लाख से 13 लाख वोट आने का एक अनुमानित नंबर दिया था. इसके बाद पूरे शहर से कई लोगों ने इस क्विज कांपिटिशन में पार्टिसिपेट किया और तकरीबन 1000 लोगों ने अलग-अलग तरह के नंबर जीत के बताए थे.
110 लोगों ने बताया जीत का अनुमानित आंकड़ा
110 लोगों ने 11 लाख प्लस से जीत का अनुमान बताया था और जब परिणाम आया तो शंकर लालवानी 11 लाख 75 हजार वोटों से जीते. इसके बाद इंदौर के सराफा कारोबारी निर्मल वर्मा ने 11 लाख प्लस से जीत का अनुमान बताने वाले 110 लोगों को एक अनोखा नोट देकर पुरस्कृत किया और विजेता को पुरुस्कृत करने के लिए शंकर लालवानी सराफा बाजार में पहुंचे.
ये भी पढ़ें: मोदी की जीत पर लगेगा जैकपॉट, मिलेगा ऐसा नोट हो जाएंगे दीवाने इंदौर सीट पर बना देश का कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड, भाजपा के शंकर लालवानी पर जमकर बरसे वोट |
विजेताओं को मिला 2000 रुपये का नोट
जिन लोगों ने इस अनोखी प्रतियोगिता में भाग लिया उन लोगों को ₹2000 का अनूठा नोट देकर सांसद शंकर लालवानी ने पुरस्कृत किया. बता दें इस 2000 के अनूठे नोट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र बना हुआ है. आमतौर पर नोट पर महात्मा गांधी का चित्र बना रहता है लेकिन इस अनूठे नोट पर महात्मा गांधी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी चित्र बना हुआ है साथ ही चांदी का वर्क भी किया हुआ है. यह नोट दिखने में काफी अच्छा लग रहा है. जिन लोगों ने इस प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कर इनाम जीता है वह ये नोट पाकर काफी खुश नजर आए.