इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक कंपनी के मैनेजर ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को जांच में पता चला कि लोन ऐप वाले उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे. पुलिस के अनुसार महालक्ष्मी नगर के होटल उत्सव में लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर तारा सिंह ने आत्महत्या की थी. पुलिस ने तारा सिंह का पोस्टमार्टम एमवाय अस्पताल में करवाया. वहीं उत्तराखंड के रहने वाले परिजनों को भी जानकारी दी.
परिजनों ने मोबाइल की जांच तो हुए खुलासे
उत्तराखंड से जब परिजन पहुंचे तो मृतक के मोबाइल का पैटर्न लॉक खोला गया. मोबाइल की जांच की तो पता चला कि उसमें लोन ऐप क्विक कैश द्वारा तारा सिंह को लगातार धमकियां मिल रही थीं. यह भी जानकारी पुलिस को लगी कि आरोपियों ने तारा सिंह के कुछ फोटो को अश्लील तरीके से एडिट कर व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिए थे, जिसमें बांग्लादेश के लोग भी जुड़े हुए थे. उस ग्रुप का स्क्रीनशॉट लेकर आरोपियों ने तारा सिंह की बहन तारा देवी को भेजे थे.
ALSO READ: पत्नी को पति के अफेयर की लगी भनक, तो पति ने प्रेमिका के साथ उठाया ये खतरनाक कदम मोबाइल बना काल, दिनभर फोन में लगी रहती थी पत्नी, बच्चों के साथ उठाया ये खौफनाक कदम |
पाकिस्तान के नंबर से आए लगातार कॉल
वहीं एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक "यह भी बात सामने आई है कि तारा सिंह को पाकिस्तान के नंबरों से भी फोन कॉल आ रहे थे. तारा सिंह के मोबाइल में कुछ धमकी भरे और आपत्तिजनक मैसेज भी मिले हैं." इसलिए आशंका है कि इन्हीं सब कारणों के चलते उसने आत्महत्या की. बता दे इंदौर में इस तरह लोन लेकर नहीं चुकाने पर कई बार धमकियां मिलने के मामले सामने आए हैं. इंदौर में एक परिवार ने लोन ऐप से लोन लेने के बाद जब नहीं भर पाया और उनको भी धमकी मिली थी तो उन्होंने भी आत्महत्या कर ली थी.