ETV Bharat / state

पत्नी व ससुर से बदला लेने के लिए व्यापारी ने गजब की फर्जी कहानी गढ़ी - Indore latest crime

इंदौर में एक व्यापारी ने अपनी पत्नी और ससुर को फंसाने के लिए गजब की फर्जी कहानी गढ़ी. उसने 50 लाख की फिरौती मांगने का षड्यंत्र रचा, लेकिन दो घंटे में पुलिस ने फर्जी अपहरणकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Indore latest crime
पत्नी व ससुर से बदला लेने के लिए साजिश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 4:46 PM IST

व्यापारी ने रची फिरौती मांगने की साजिश (ETV BHARAT)

इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में व्यापारी ने शिकायत की कि उसके घर पर एक युवक चाकू लेकर आया और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने शिकायत करने वाले और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. शहर की त्रिवेणी कॉलोनी के कारोबारी ने पुलिस को बताया कि एक बदमाश ने उसके घर आकर चाकू दिखाकर 50 लाख की फिरौती मांगी. इसके बाद शक होने पर पुलिस ने व्यापारी से सख़्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से मंदसौर का रहने वाला है, उसका ससुराल भी वहीं है.

पत्नी से 6 साल से चल रहा है विवाद

व्यापारी ने बताया कि बीते 6 साल से उसकी पत्नी बच्चे को लेकर मायके में रह रही है. पत्नी ने उस पर केस दर्ज करवाकर जेल भिजवाया था. इसी का बदला लेने उसने शाहरुख निवासी मंदसौर को 20 हजार में हायर कर फिरौती मांगने की साजिश रची. प्लान के मुताबिक अगर पुलिस शाहरुख को पकड़ेगी तो वह उसकी पत्नी व ससुर का ही नाम बताएगा. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. शिकायत करने वाले के खिलाफ भी करवाई की तैयारी की जा रही है.

ALSO READ:

शिवपुरी से इंदौर आया था पढ़ाई करने, बन गया सट्टेबाज, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

हाईटेक गिरफ्तारी, ड्रोन की मदद से इंदौर पुलिस ने पकड़ा फरार आरोपी, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा

टोल टैक्स नाके पर तोड़फोड़ व मारपीट

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक टोल टैक्स नाके पर तोड़फोड़ मारपीट की घटना सामने आई है. टोल कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि 85 ट्रकों की सील लगी हुई लिस्ट उन्हें दी गई थी, जिन्हें फ्री में छोडने का दबाव टोल संचालक पर बनाया जा रहा था. बारोली टोल नाका पहले एमपी रोड डेवलपमेंट कापेरिशन द्वारा संचालित किया जा रहा था लेकिन नुकसान के चलते इसे निजी कम्पनी को सौंप दिया गया. कम्पनी द्वारा अब सख्ती से टोल वसूल रही है. टोल कम्पनी के सुपर वायजर दीपक दीघे ने बाणगंगा पुलिस को आवेदन देकर तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.

व्यापारी ने रची फिरौती मांगने की साजिश (ETV BHARAT)

इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में व्यापारी ने शिकायत की कि उसके घर पर एक युवक चाकू लेकर आया और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने शिकायत करने वाले और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. शहर की त्रिवेणी कॉलोनी के कारोबारी ने पुलिस को बताया कि एक बदमाश ने उसके घर आकर चाकू दिखाकर 50 लाख की फिरौती मांगी. इसके बाद शक होने पर पुलिस ने व्यापारी से सख़्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से मंदसौर का रहने वाला है, उसका ससुराल भी वहीं है.

पत्नी से 6 साल से चल रहा है विवाद

व्यापारी ने बताया कि बीते 6 साल से उसकी पत्नी बच्चे को लेकर मायके में रह रही है. पत्नी ने उस पर केस दर्ज करवाकर जेल भिजवाया था. इसी का बदला लेने उसने शाहरुख निवासी मंदसौर को 20 हजार में हायर कर फिरौती मांगने की साजिश रची. प्लान के मुताबिक अगर पुलिस शाहरुख को पकड़ेगी तो वह उसकी पत्नी व ससुर का ही नाम बताएगा. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. शिकायत करने वाले के खिलाफ भी करवाई की तैयारी की जा रही है.

ALSO READ:

शिवपुरी से इंदौर आया था पढ़ाई करने, बन गया सट्टेबाज, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

हाईटेक गिरफ्तारी, ड्रोन की मदद से इंदौर पुलिस ने पकड़ा फरार आरोपी, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा

टोल टैक्स नाके पर तोड़फोड़ व मारपीट

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक टोल टैक्स नाके पर तोड़फोड़ मारपीट की घटना सामने आई है. टोल कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि 85 ट्रकों की सील लगी हुई लिस्ट उन्हें दी गई थी, जिन्हें फ्री में छोडने का दबाव टोल संचालक पर बनाया जा रहा था. बारोली टोल नाका पहले एमपी रोड डेवलपमेंट कापेरिशन द्वारा संचालित किया जा रहा था लेकिन नुकसान के चलते इसे निजी कम्पनी को सौंप दिया गया. कम्पनी द्वारा अब सख्ती से टोल वसूल रही है. टोल कम्पनी के सुपर वायजर दीपक दीघे ने बाणगंगा पुलिस को आवेदन देकर तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.